November 26, 2024

 शहडोल में शीतलहर से ठिठुरे लोग, प्राइमरी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में पांच दिन का अवकाश घोषित

0

शहडोल

शहडोल जिले में पिछले चार दिनों से भीषण ठंड के साथ शीतलहर व कोहरे का प्रकोप जारी है।  जिससे सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रहा है।  दिन का तापमान तीन से पांच डिग्री के बीच थम गया है। वहीं, रात होते-होते ठंड और अधिक बढ़ रही है। जिले में शीतलहर और ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के  स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में 10 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। जिले में बीते चार दिनों से कोहरे व शीतलहर से बढ़ी ठंड से तापमान पांच डिग्री से कम होने के कारण प्रभारी नर्सरी से कक्षा पांचवी तक व आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पांच से 10 जनवरी तक सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम के कारण लगातार तापमान में हो रही गिरावट के कारण जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय-अशासकीय, सीबीएसई-आईसीएसई एवं मध्यप्रदेश बोर्ड से संबद्ध शालाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यालय में स्टाफ समय पर ही विद्यालय में उपस्थित रहेगा इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका केंद्रों में जाकर उपस्थित होकर कार्य करेंगी और मंगलवार को हितग्राहियों को टेक होम राशन वितरण करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *