September 25, 2024

तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का होंगा आयोजन

0

डिण्डौरी
करंजिया एवं समनापुर की जिन पंचायतों में नल जल की योजना संचालित है उन गांवों को चिन्हित कर हर घर नल से शुद्व जल सुनिश्चित करने के लिए राज्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड डिण्डौरी द्वारा 3 दिवसीय आवासीय समुदाय स्तरीय प्रशिक्षण केआरसी लेवल – 3 कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ( कार्ड) संस्था के सहयोग से नर्मदा इन होटल मेन रोड डिण्डौरीें में दिनांक 09.01.2023 से 11.01.2023 तक आयोजित किया जा रहा है।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नलजल योजना के बेहतर संचालन एवं रखरखाव जागरूकता संबंधी विषय पर करंजिया एवं समनापुर के कुल 10 ग्राम से 50 सदस्यों को, सरपंच, सचिव ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति/स्वसहायता समूह के सदस्यों का प्रषिक्षण SOP के आधार पर दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। प्रशिक्षण के बेहतर परिणाम हेतु  तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दौरान प्रतिभागियों को जल जीवन मिषन के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रषिक्षण के माध्यम से क्षमता संवर्धन किया जावेगा। मुख्य उद्देश्य योजना में समुदाय स्तरीय स्वामित्व की भावना का विकसित करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *