जन अभियान परिषद शहपुरा को कान्हा शांति वनम में पांच दिवसीय सहभागिता प्रमाण पत्र हुए प्राप्त
डिंडोरी/शहपुरा
म.प्र. जन अभियान परिषद विकास खंड शहपुरा जिला डिंडोरी के मेंटर्स व नवांकुर संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा विगत पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक दो जनवरी से छः जनवरी 2023 तक प्राप्त कर जन अभियान परिषद के महा निदेशक बी.आर. नायडू और कान्हा शांति वनम के संचालक गजेन्द्र गौतम एवं जिला डिंडोरी के जिला समन्वयक भुवन सिंह गहलोत, विकासखंड समन्वयक डॉ. नीलेश्वरी वैश्य के संयुक्त उपस्थिति में इनके कर कमलों द्वारा कान्हा शांति वनम प्रशिक्षण की सहभागिता प्रमाण पत्र सभी मेंटर्स और नवांकुर संस्था के प्रतिनिधियों को प्राप्त हुआ। जिसमें मेंटर्स कृष्ण कुमार साहू, बिहारी लाल साहू, कल्पना मरावी,शिव प्रसाद आर्मो,गोपाल प्रसाद रैदास को सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि रामलाल रजक, डुमारी लाल चक्रवर्ती, शम्भु विश्वकर्मा, परदेशी झरिया, राजा अग्रवाल को सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त हुए।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सहज मार्ग अंतर्गत ध्यान, सफाई, प्रार्थना भावी योजना हेतु जल संरक्षण की शैली,जन अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रस्फुटन,नवांकुर, समृद्धि, सृजन, एवं सीएमसीएलडीपी पाठयक्रम की विस्तृत जानकारी, योगा अभ्यास के चरण,दिव्य जननी अंतर्गत मां और बच्चे के बीच संबंध, आत्मनिर्भर अंतर्गत सजगता, ग्राम विकास अंतर्गत कोदो कुटकी की भूमिका, विस्तृत नर्सरी, जंगल का निर्माण क्यों करना इत्यादि सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी कान्हा शांति वनम हैदराबाद में प्राप्त हुई।उक्त शिविर उपरांत जन अभियान परिषद ने कान्हा शांति वनम हैदराबाद को सुंदर और व्यवस्थित प्रशिक्षण हेतु आभार प्रकट किया।