सेनेगल में बड़ा सड़क हादसा, 40 की मौत, 85 घायल
सेनेगल
सेनेगल में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां पर दो बसों की भिड़त में 40 लोगों के मारे जाने की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल सेनेगल के कैफरीन शहर में दो बसों के बीच टक्कर हो गई। जिसमे 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 85 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा हऐ। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि हादसा किस वजह से हुआ है।
सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सैल ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि मैं इस हादसे से दुखी हूं, जिसमे 40 लोगों की जान चली गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं,मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वह जल्द से जल्द ठीक हो। इस हादसे के बाद राष्ट्रपति ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर वह शीर्ष स्तर पर बैठक करेंगे।
पब्लिक प्रोसीक्यूटर चेख डेंग ने कहा कि यह हादसा नेशनल रोड नंबर-1 पर हुआ है जब पब्लिक बस का टायर पंचर हो गया और यह सड़क पर अचानक से मुड़ गई, जिसकी वजह से यह दूसरी बस से टकरा गई। इस हादसे में तकरीबन 78 लोग घायल हुए हैं, जिसमे से कुछ की हालत गंभीर है। सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे देखा जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा है। बता दें कि खराब सड़क की वजह से पश्चिमी अफ्रीकी देशों में अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं, ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। इससे पहले 2017 में भी सड़क हादसे में 25 लोगों की जान चली गई थी।