November 28, 2024

हजारों प्रवासी भारतीयों ने महाकाल बाबा के दर्शन के साथ श्रीमहाकाल लोक का भ्रमण किया

0

उज्जैन

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आने वाले विशिष्ट जनों में श्रीमहाकाल लोक का आकर्षण बना है। इसीलिए रविवार को यहां पहुंचे हजारों प्रवासी भारतीयों का महाकाल बाबा के दर्शन के साथ श्रीमहाकाल लोक का भ्रमण भी शुरू हो गया है। प्रवासी भारतीयों का महाकाल बाबा की भस्म आरती में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है। यहां आने वाले अतिथियों को सुविधा देने के लिए उज्जैन जिला प्रशासन ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो आवश्यकतानुसार सुविधाएं दे रहे हैं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए।

सोमवार को महाकालेश्वर के दर्शन के लिए केंद्रीय खेल, युवा और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुँचे और भगवान का आशीर्वाद लिया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सड़क मार्ग से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे। यहाँ उन्होंने धोती सोला पहनकर मंदिर के गर्भगृह में भगवान महाकाल का पूजन अर्चन किया। पूजन करने के पश्चात वे वापस इंदौर के लिए रवाना हो गए। सोमवार सुबह भस्म आरती में ब्रिटेन, कनाडा, यू ए ई, जाम्बिया, अमेरिका आदि देशों के प्रवासी भारतीय सम्मिलित हुए।

मेहमाननवाजी के साथ पतंगबाजी
उधर माघ मास में सम्मेलन के दौरान रविवार को इंदौर में हुए पतंग महोत्सव को लेकर सीएम चौहान ने कहा कि यह आयोजन उद्योगपति मित्रों ने किया है। इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। प्रवासी भारतीय हमारे अतिथि भी पतंग उड़ा रहे हैं। यहां अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजन भी हैं। इंदौर की अतिथि सत्कार की जो अद्भुत परंपरा है उसका निर्वाह हो रहा है।

स्वामी अवधेशानंद ने की प्रवासी भारतीयों की प्रशंसा
इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर स्वामी अवधेशानंद ने ट्वीट कर कहा है कि भारत से दूर रहकर भी भारतीय संस्कृति संस्कारों एवं जीवन मूल्यों को उज्जीवित रखने वाले अप्रवासी भारतीयों की अभियक्ति, उपलब्धियाँ एवं कठिनाइयों को साझा करने के उद्देश्य से मनाए जाने वाले प्रवासी भारतीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। सीएम शिवराज ने इस पर स्वामी अवधेशानंद का आभार माना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *