मुख्तार अंसारी बांदा जेल से गुपचुप जौनपुर शिफ्ट, गाजीपुर की अदालत में आज होगी पेशी
गाजीपुर
पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से गुपचुप जौनपुर शिफ्ट कर दिया गया है। आज गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होगी। मुख्तार, उसरी चट्टीकांड में गवाही देंगे। मुख्तार को सोमवार शाम जौनपुर जिला कारागार में लाया गया। वहां से मंगलवार भोर में निर्धारित रूट से कड़ी सुरक्षा में उन्हें गाजीपुर कोर्ट लाया जाएगा। एमपीएमएलए कोर्ट के जज दुर्गेश पांडेय की कोर्ट में मंगलवार को उसरी चट्टीकांड में सुनवाई होगी। कोर्ट में पहली बार पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी बतौर वादी गवाही देंगे। जज के आदेश पर प्रशासन मुख्तार की फिजिकली गवाही कराएगा। पेशी के लिए कोर्ट का आदेश मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने कड़ी सुरक्षा में मुख्तार को गाजीपुर लाने का निर्देश जारी किया। डीएम, एसपी व जेल अफसरों से वार्ता के बाद कोर्ट में मुख्तार को पेश करने पर सहमति बनी। वर्चुअल संवाद में मौसम व सुरक्षा के लिहाज से मुख्तार को एक दिन पहले ही रवाना करने के सुझाव को अधिकारियों ने हरी झंडी दे दी। इसके बाद डीएम-एसपी ने कोर्ट पहुंचकर होमवर्क किया।
बताया जा रहा कि एसीएस होम के निर्देश पर वाराणसी, जौनपुर समेत गाजीपुर जेल को अलर्ट किया गया, इसके बाद सभी जगहों पर शिफ्टिंग की तैयारी शुरू हुई। वहीं दूसरी ओर बेहद गोपनीय तरीके से सामान्य वाहन से मुख्तार को बांदा जेल से बाहर लाया गया और फिर जैमर लगे पुलिस वाहन में शिफ्ट कर किया गया।
विशेष सुरक्षा की मांग पर अर्जेंट सुनवाई से इनकार
हाईकोर्ट ने गाजीपुर अदालत में पेशी के दौरान विशेष सुरक्षा की मांग में दाखिल मुख्तार अंसारी की अर्जी पर अर्जेंट आधार पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कहा, गाजीपुर की अदालत ने पहले ही मुख्तार की सुरक्षा की मॉनिटरिंग अपर मुख्य सचिव गृह से करने का आदेश दिया है। ऐसे में अलग से कोई आदेश की जरूरत नहीं है। गाजीपुर कोर्ट में मंगलवार को मुख्तार अंसारी की पेशी होनी है। माफिया डॉन बृजेश सिंह को भी कल ही पेश होना है।
डीएम-एसपी ने परखे इंतजाम
गाजीपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में मंगलवार को उसरी चट्टीकांड में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी की तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार को डीएम, एसपी समेत आला अधिकारियों ने कोर्ट का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। जिला एवं सत्र न्यायालय की एमपी/एमएलए कोर्ट में मंगलवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। एसीएस होम के निर्देश के बाद डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस, प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों के साथ जिला कोर्ट का निरीक्षण किया। मुख्तार की पेशी के दौरान कोर्ट की सुरक्षा तय की, वहीं वर्तमान सुरक्षा इंतजामों को भी परखा। न्यायालय सुरक्षा प्रभारी एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने डीएम और एसपी को सुरक्षा प्लान बताया। एसपी सिटी ने मुख्तार अंसारी को कोर्ट तक लाने और अंदर पेशी कराने का रूटमैप दिखाया। न्यायालय के सुरक्षा प्रभारी एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पेशी को लेकर पूरी तैयारी है। सुनवाई के दौरान केवल केस से जुड़े लोगों को ही कोर्ट में प्रवेश दिया जाएगा।
तन्हाई बैरक में रखा है मुख्तार को बांदा जेल से लोकर मुख्तार अंसारी को जौनपुर जिला कारागार के तन्हाई बैरक में रखा गया है। जेल में प्रमुख अधिकारियों को छोड़कर मुख्तार के आने की जानकारी किसी को नहीं दी गई। मंगलवार भोर में तय रूट से गाजीपुर जिला कोर्ट लाया जाएगा, वहीं सुनवाई पूरी नहीं होने पर तीनों जनपदों की किसी भी जेल में शिफ्ट किया जाएगा। मुख्तार के जौनपुर जेल में आने के बाद पीएसी समेत सीओ और दरोगाओं की अतिरिक्त डयूटी लगाई गई है।
मुख्तार के वकील ने बताया जान का खतरा मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने मुख्तार को स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराने का हवाला देते हुए बताया कि वह बीपी, हृदय रोग समेत कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। वकील ने कहा कि मुख्तार को जेल के अंदर और जेल से बाहर लाने और ले जाने में जान को खतरा है।