November 24, 2024

विधायक बनाए गए विश्वविद्यालयों में सिंडिकेट सदस्य ; जानें, किसे कहां मिली जिम्मेदारी

0

 बिहार

बिहार विस अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी ने राज्य के विभिन्न विवि में बिहार विस के सदस्यों को अधिषद (सिंडिकेट) का सदस्य मनोनीत किया है। इसको लेकर बिहार विधानसभा सचिवालय ने अलग-अलग अधिसूचनाएं की हैं। मनोनयन पत्र संबंधित विवि के कुलसचिवों को भी पत्र भेज दिया गया है। 

पटना यूनिवर्सिटी में कौन-कौन गए

अध्यक्ष के आदेश पर भाई वीरेन्द्र, पन्ना लाल पटेल, अरुण सिन्हा, अनिरुद्ध कुमार, विजय कुमार, रेखा देवी, गोपाल रविदास, सिद्धार्थ सौरभ, सिद्धार्थ पटेल, डा. निक्की हेम्ब्रम को पीयू अधिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। 

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, अरबी-फारसी विवि पटना में

विस अध्यक्ष श्री चौधरी ने ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, नितिन नवीन, संदीप सौरभ, रेखा देवी, कौशल किशोर, मुकेश कुमार रौशन, कृष्ण मुरारी शरण तथा विश्वनाथ राम को पाटिलपुत्र विवि जबकि महबूब आलम, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मो. इजहार असफी, युसुफ सलाहउद्दीन, मो. नेहालउद्दीन, मो. कामरान, इजहारुल हुसैन को एमएमएच अरबी-फारसी विवि पटना के सिंडिकेट का सदस्य बनाया गया है। 

बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर, पूर्णिया विश्वविद्यालय में 

विजेन्द्र चौधरी, वीरेन्द्र गुप्ता, राजीव कुमार, मुकेश रौशन, पंकज मिश्र, लखेन्द्र रौशन, शशिभूषण सिंह, सिद्धार्थ पटेल और अमर कुमार पासवान बीआरए बिहार विश्वविद्यालय तो तारकिशोर प्रसाद, महबूब आलम, मनोहर सिंह, मो. आफाक आलम, अचमित ऋषिदेव, शकील अहमद खां, सैयद रुकनुद्दीन अहमद, विजय सिंह, सउद आलम, वीणा भारती को पूर्णिया विवि का सदस्य बनाया गया है। 

जेपी यूनिवर्सिटी छपरा, तिलकामांझी  भागलपुर में 

जयप्रकाश विवि छपरा में विजय शंकर दुबे, सत्यदेव राम, डा. रामानुज प्रसाद, डा. सीएन गुप्ता, अमरेन्द्र पांडेय, प्रेम शंकर, डा. सत्येन्द्र और बच्चा पांडेय, एलएन मिथिला विवि में संजय सरावगी, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, अजय, अमन भूषण हजारी, मीना, भारत भूषण, रणविजय साहू, राजवंशी महतो, सूर्यकांत प्रसाद, मनोहर सिंह तो तिलकामांझी विवि भागलपुर में अजीत शर्मा, दामोदर रावत, डा. संजीव, भूदेव चौधरी, ललित मंडल, अली अशरफ सिद्दीकी, पवन कुमार यादव, प्रफुल्ल कुमार मांझी, रामवृक्ष सदा, डा. निक्की हेम्ब्रम सदस्य बनाए गए हैं। 

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में 

आर्यभट्ट ज्ञान विवि की सभा (कोर्ट) के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री हरिनारायण सिंह, ओबरा विधायक ऋषि कुमार, कदवा विधायक शकील अहमद खां व मोहनिया विधायक संगीता को मनोनीत किया गया है।

बीएनमंडल विवि मधेपुरा में 9 सदस्य बनाए गए

बीएनमंडल विवि मधेपुरा में 9 विधायक अधिषद सदस्य बनाए गए हैं। इनमें नरेन्द्र नारायण यादव, निरंजन मेहता, रत्नेश सदा, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, गुंजेश्वर साह, आलोक रंजन, चन्द्रहास चौपाल, वीणा भारती और युसुफ सलाहउद्दीन शामिल हैं।

वीकेवीएस आरा में अमरेन्द्र प्रताप सिंह मनोनीत

वीकेवीएस आरा में अमरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज मंजिल, राहुल तिवारी, रामविशुन सिंह, अजीत, संगीता, भरत बिंद, संतोष मिश्र, विजय मंडल, बिहार कृषि विवि सबौर में अजीत शर्मा, जितेन्द्र, राकेश रौशन, विजय, शालिनी, अली अशरफ सिद्दीकी, ललन कुमा अधिषद सदस्य बनाए गए हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *