September 27, 2024

कटिहार में दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत

0

कटिहार
 बिहार के कटिहार जिले कोढ़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात ट्रक और एक ऑटो की भीषण टक्कर में ऑटो पर सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस के मुताबिक, कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिघरी पेट्रोल पंप के पास एनएच 81 में एक अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से यात्रियों से भरी आ रही एक ऑटो में सीधे टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग सहित 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि सभी लोग ऑटो पर सवार होकर कटिहार रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

घटना की पुष्टि करते हुए जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को ऑटो से बाहर निकाला गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार बताया जा रहा है।

मृतकों की पहचान धनंजय ठाकुर, अरुण ठाकुर, उर्मिला देवी, मुखर्जी, लालू, गोलू और ऑटो चालक पप्पू के रूप में की गई है।

इससे पहले बिहार के गया जिले में सोमवार की सुबह ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गए। हाईवे जाम किए हुए लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किए हुए हैं। फिलहाल लोग मौके से हटने को तैयार नहीं हैं।इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी मृतक खेरिया निवासी पंकज ठाकुर जो पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं, उनके परिवार से थे। सभी परिवार के सदस्य ट्रेन पकड़ने हेतु खेरिया से ऑटो में सवार होकर कटिहार की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक ने दिघरी पेट्रोल पंप के सामने खेरिया से आ रही ऑटो को जोरदार टक्कर मारते हुए गेरा बारी की तरफ भाग गई। मृतक के शव कटिहार गेराबाड़ी मुख्य सड़क पर चारों तरफ फैले हुए थे। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ पेट्रोल पंप के सामने जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा मुख्य सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया गया। घटनास्थल पर कोढ़ा थाना पुलिस पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *