कोतमा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाईनल में शहडोल संभाग के कमिष्नर व एडीजी ने पहुंचकर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
अनूपपुर
कोतमा स्थित गुरू द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित प्रीमियम लीग टेनिस बाल प्रतियोगिता के सेमी फाईनल के समापन अवसर पर शहडोल संभाग के आयुक्त राजीव शर्मा व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने दर्शकों से भरे स्टेडियम के मुख्य मंच में बैठकर रोमांचकारी टूर्नामेंट का आनंद लिया।
कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा कि स्थानीय खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए आयोजन समिति का प्रयास सराहनीय है। समिति द्वारा खिलाड़ियों को जो प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है उससे कई प्रतिभाएं आगे आएंगी। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल कई आयामों को नया रंग देता है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने खिलाड़ियों को मोटीवेट करते हुए कहा कि कोशिष करने वालों की कभी हार नही होती, मेहनत एक न एक दिन रंग जरूर लाती है।