September 29, 2024

  बुरहानपुर में मकर संक्रांति पर लोगों के गले में बंधा दिखेगा नेक प्रोटेक्शन बेल्ट

0

बुरहानपुर
 बुरहानपुर में भारतीय सिंधु सभा ने एक अनोखी पहल की है। युवा दिवस के अवसर पर मकर संक्रांति को देखते हुए लोगों के गले चाइनीज मांझे से ना कटे, इसलिए नेक प्रोटेक्शन बेल्ट बांधे जा रहे हैं। जिसके लिए गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शाखा की महिलाओं और पुरुषों ने वाहन चालकों को रोककर उनके गाले पर नेट प्रोटेक्शन बेल्ट बांधा।

वाहन चालकों को सबसे ज्यादा होता है नुकसान

हर साल चाइना के मांझे से देशभर में कई जगह वाहन चालकों के गले काट रहे हैं, कई बार जान जाने तक की नौबत आ जाती है, अभी हाल ही में बुरहानपुर में एक डॉक्टर का गला चाइनीज मांझे से कट गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी उसके बावजूद भी चाइनीज मांझा खरीदा-बेचा जा रहा है। वाहन चालक के साथ-साथ पक्षियों को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है। कई पक्षी चाइनीज मांझे की जद में जा जाते है, जिससे उनकी मौत हो जाती है। इसको लेकर कलेक्टर भव्य मित्तल ने भी चाइनीज मांझे प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन अभी भी बुरहानपुर में कई दुकानों पर यह जानलेवा मांझा बेचा जा रहा है।

शपथ दिलाई… ना चाइनीज मांझा बेचेंगे, ना ही खरीदेगे

भारतीय सिंधु सभा शाखा ने लोगों और दुकानदारों को शपथ दिलाई कि हम ना तो चाइनीज मांझा बेचेंगे और ना ही खरीदेंगे। उन्‍होंने युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित किया। इस मौके पर भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा, युवा शाखा और मुख्य शाखा ने बढ़ चढ़कर इस मुहिम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *