शॉर्ट टर्म में बंपर रिटर्न दे सकते हैं इस दिग्गज आईटी कंपनी के शेयर, 44 में से 36 एक्सपर्ट्स ने दी खरीदारी की
नई दिल्ली
अगर आप इस हफ्ते शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो कम रिस्क वाले स्टॉक इन्फोसिस पर दांव लगा सकते हैं। इस IT सेक्टर की कंपनी पर एक्सपर्ट्स की खरीदारी की राय है। बाजार के विशेषज्ञों ने इन्फोसिस का टार्गेट प्राइस 1565 रुपये और 1454 रुपये का स्टॉप लॉस रखा है।
कुल 44 एनॉलिस्टों में से 17 इन्फोसिस के शेयरों को तुरंत खरीदने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, 19 अन्य ने भी इस दिग्गज स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। केवल तीन विश्लेषकों ने बेचने और 5 ने होल्ड रखने की सलाह दी है। शुक्रवार को यह 1.58 फीसद ऊपर 1504 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 1953.90 रुपये और लो 1355 रुपये है।
उम्मीद से बेहतर रहा प्रॉफिट
बता दें इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.4 फीसद बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसकी आय 16-16.5 फीसद तक बढ़ सकती है। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 5,809 करोड़ रुपये (अल्पांश हिस्सेदारी को हटाकर) था।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 20 फीसद बढ़कर 38,318 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष में आय के अनुमान को भी बढ़ाकर 16-16.5 फीसद कर दिया। इन्फोसिस का परिणाम लाभ और आय, दोनों लिहाज से विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर रहा।