कांग्रेस नेता ने की न्यूजीलैंड की पीएम की तारीफ, बोले- भारत में भी लेनी चाहिए सीख, किसकी ओर इशारा?
नई दिल्ली
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अचानक इस्तीफे का ऐलान करके सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि अब काम करने की ऊर्जा नहीं बची है। बता दें कि 7 फरवरी को जेसिंडा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके बाद भारत में भी उनके इस फैसले को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा छिड़ गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि उनके जैसे नेताओं की जरूरत भारत की राजनीति में भी है। उन्होंने क्रिकेटर और कमेंटेटर रहे विजय मर्चेंट का उदाहरण देते हुए कहा कि, वह मानते थे कि , जाना तब चाहिए जब लोग पूछें कि आखिर वह क्यों जा रहा है, तब नहीं कि जब लोग पूछने लगें कि वह क्यों नहीं जा रहा है। बता दें कि मर्चेंट ने अपने करियर के पीक पर ही संन्यास का ऐलान कर दिया था।
बता दें कि जेसिंडा आर्डर्न ने कहा है कि वह इस बार होने वाले चुनाव में भाग नहीं लेंगी। 7 फरवरी को ही उनका प्रधानमंत्री के रूप में आखिरी दिन होगा। बता दें कि न्यूजीलैंड में 14 अक्टूबर को आम चुनाव होने हैं। बता दें कि आर्डर्न प्रधानमंत्री के रूप में साढ़े पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं। कोरोना महामारी के दौरान वही प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने बखूबी अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। आर्डर्न ने ऐलान करते हुए कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि उनमें इतनी ऊर्जा बची है कि अपने पद की जिम्मेदारियों के साथ न्याय कर पाएं, जबकि उनके दूसरे साथी इसके लिए बेहतर हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने काफी उपलब्धियां हासिल की है और उनकी पार्टी फिर से जीत सकती है। उन्होंने कहा कि पार्टी को लेकर उनमें किसी भी तरह की शंका नहीं है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, इसका कोई अलग ऐंगल फिर कारण नहीं है कि अचानक इस्तीफे का फैसला क्यों किया गया। यह केवल मानव स्वभाव है। मैं भी एक इंसान हूं और मैंने छुट्टियों के दौरान यह प्लान बनाया था।
अर्डर्न ने कहा कि मैं पद छोड़ रही हूं क्योंकि इसमें बहुत जिम्मेदारी है। जब तक आपको खुद लगना चाहिए कि आप इस पद के लिए सही हैं तब तक ही रहना चाहिए। बता दें कि उनके इस ऐलान के बाद अब लेबर पार्टी अपने नए नेता की तलाश करेगी। 2017 में जब अर्डर्न ने पद संभाला था तो वह 37 साल की थीं। वह दुनिया की सबसे युवा महिला प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। उन्होने कार्यकाल के दौरान ही बच्चे को भी जन्म दिया था।