‘रोहित शर्मा अगर छोड़ते हैं कप्तानी तो…’ BCCI अधिकारी ने टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन पर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाली। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने कई द्वीपक्षीय सीरीज जीती मगर बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का सफर निराशाजनक रहा है। रोहित के सामने अगली चुनौती टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 जीतकर 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म करने पर होगी। भारत ने आखिरी बार आईसीसी इवेंट 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। वर्ल्ड कप 2023 के समापन तक रोहित 36 साल के हो जाएंगे ऐसे में बातें चल रही है कि वह लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ सकते हैं। अगर रोहित ऐसा करते हैं तो उनके बाद कौन अगला कप्तान होगा यह सबसे बड़ा सवाल है। इस सवाल का जवाब हाल ही में एक बीसीसीआई अधिकारी ने दिया है। बात करते हुए इस अधिकारी ने कहा कि वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे, मगर समय आ गया है कि हमें उनसे आगे बढ़ने की सोचना होगा। अगर रोहित वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तानी छोड़ते हैं तो हमारे पास उसके लिए प्लान होना चाहिए।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा 'फिलहाल, रोहित इस साल विश्व कप में भारत की कप्तानी करने वाले हैं, लेकिन हमें इसके बारे में योजना बनानी चाहिए कि आगे क्या होगा। हम चीजों के होने के बाद प्रतिक्रिया दें इसका इंतजार नहीं कर सकते। अगर रोहित वनडे फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला करते हैं या 2023 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ते हैं तो हमें एक योजना बनाने की आवश्यकता है।'
अधिकारी ने इस दौरान हार्दिक पांड्या का नाम सुझाया जो इस समय रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा 'हार्दिक कप्तान के रूप में अच्छा कर रहे हैं। वह युवा हैं और केवल बेहतर ही होंगे। अभी के लिए, रोहित के बाद देखे जाने के लिए उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं है। उस पर भरोसा जताते हुए ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए।'
रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सफल होने की उम्मीद ज्यादा थी क्योंकि उनकी अगुवाई में मुंबई इंडियंस 5 बार चैंपियन बनी थी। कप्तान बनते ही रोहित शर्मा के सामने दो बड़े इवेंट टी20 वर्ल्ड कप 2022 और भारत में होने वाला वर्ल्ड कप 2023 थे। पहले साल द्वीपक्षीय सीरीज में रोहित की अगुवाई में भारत ने अच्छा परफॉर्म किया, मगर बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। एशिया कप में जहां टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई, वहीं टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत पर एकतरफा जीत दर्ज की। अब रोहित शर्मा के पास इस साल टीम को 2023 वर्ल्ड कप जीताने का आखिरी मौका है।