October 3, 2024

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 23 जनवरी को होगी एमओयू साइनिंग सेरेमनी, 26 परियोजनाओं के एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर 

0

राजस्थान
इन्वेस्ट राजस्थान कैम्पेन के तहत राज्य सरकार द्वारा लगभग 1.36 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए 23 जनवरी को जयुपर में एमओयू साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। समारोह में अक्षय ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र की 26 परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। जिससे लगभग 13,000 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहेंगे। मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार निवेशकों के साथ सस्टेनबल पार्टनरशिप बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 इन्वेस्ट राजस्थान कैम्पेन हितधारकों के साथ सहयोग करने और किये गए वादों को पूरा करने में मदद कर रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता ने बताया कि इन्वेस्ट समिट के प्रति उद्योग जगत ने उत्साहजनक रुझान प्रदर्शित किया है। यह एमओयू साइनिंग सेरेमनी हमारी प्रतिबद्धताओं को आगे ले जाने की दिशा में प्रभावी कदम साबित होगा। राज्य सरकार इस तरह की परियोजनाओं की स्थापना के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा गत वर्षों में उद्योगों की स्थापना प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से वन स्टॉप शॉप पॉलिसी एवं सेक्टर स्पेसिफिक नीतियां जैसे एनआरआर पॉलिसी 2022, हस्तशिल्प नीति 2022, एमएसएमई नीति 2022, राजस्थान स्टार्ट-अप नीति 2022, राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022, राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी 2020, राजस्थान कृषि व्यवसाय नीति 2019 आरम्भ की गई है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed