November 25, 2024

 डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 25 से, कितनी सीट-किस प्रकार के होंगे प्रश्न 

0

बिहार

बिहार में डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गयी है। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की तिथि 25 जनवरी से आठ फरवरी तक निर्धारित की गयी है। इस बीच अभ्यर्थी उचित माध्यम से अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस बार प्रवेश परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली जायेगी।  परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका उत्तर निर्धारित समय सीमा में देना होगा।

बताया गया है कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के और बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में सामान्य हिन्दी से 25, गणित से 25, विज्ञान से 20, सामाजिक अध्ययन से 20, अंग्रेजी से 20, तार्किंक एवं विश्लेषण क्षमता से दस अंक के दस प्रश्न पूछे जायेंगे। सभी विषयों के प्रश्नों का उत्तर देना पड़ेगा।

बोर्ड की मानें तो राज्यभर में 30 हजार 700 सीटें हैं। इसमें निजी और सरकारी दोनों कॉलेजों की सीटें शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की दिक्कतें हो तो इसके लिए बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं। आवेदक को अगर किसी प्रकार की समस्या  हो तो इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी दो हेल्पलाइन नंबप 6268062129 और 6268030939 हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *