November 27, 2024

‘मिनी रोहित शर्मा लगता है’, रमीज राजा ने इस भारतीय क्रिकेटर की शान में पढ़े कसीदे

0

 नई दिल्ली 

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक ठोका और फिर दूसरे मैच में नाबाद 40 रन की पारी खेली। उन्होंने दोनों मैचों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। गिल ने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक काफी प्रभावित किया है। उन्होंने मौका मिलने पर खुद को बखूबी साबित किया है। 

गिल के बैटिंग स्टाइल की क्रिकेट जगत में जमकर चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी गिल की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने गिल को मिनी रोहित शर्मा बताया है। रमीज ने अपने यूड्यूब चैनल पर कहा, ''शुभमन गिल मिनी रोहित शर्मा लगते हैं। उसके पास अतिरिक्त समय है और वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। उसके पास पर्याप्त क्षमता है। समय के साथ आक्रामकता भी जाएगी। गिल को अपने खेल में कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक जड़ा।''

पूर्व पीसीबी चीफ ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि वह हुक और पुल शॉट के शानदार स्ट्राइकर हैं। रोहित ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 रन की पारी खेली। रमीज ने कहा, ''भारत के लिए दूसरे वनडे में बल्लेबाजी आसान थी, क्योंकि उनके पास रोहित जैसा शानदार बल्लेबाज है। वह बहुत अच्छा खेलते हैं। वह हुक और पुल शॉट के अद्भुत स्ट्राइकर हैं। ऐसे में 108 रन के टारगेट का पीछा करना आसान हो जाता है।''

उन्होंने आगे कहा कि भारत ने वनडे और टेस्ट में फिर से जो दबदबा हासिल किया है, उसके पीछे गेंदबाजी अहम वजह है। रमीज ने कहा, "वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत का पुनरुत्थान गेंदबाजी के आधार पर हुआ है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी ऐतिहासिक रूप से मजबूत है।" बता दें कि भारत ने  न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का अंतिम मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *