राजधानी सहित प्रदेश में ‘पठान’ का विरोध, टॉकीजों के बाहर प्रदर्शन, टिकट काउंटर बंद कराए; शो कैंसिल
भोपाल
मध्यप्रदेश में पठान फिल्म के रिलीज होते ही इसका जमकर विरोध हो रहा है हिंदूवादी संगठनों ने रतलाम इंदौर और भोपाल में जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया जहां रतलाम में फिल्म रिलीज होते ही सिनेमा हॉल में पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर फाड़ दिए तो वही इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर सिनेमा हॉल में जम गए…; भोपाल में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ फिल्म के पोस्टर फाड़े बल्कि यहां के रंग महल और संगीत टॉकीज में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शाहरुख दीपिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए टिकट काउंटर बंद करा दिया टिकट काउंटर के सामने बैठ कर धरना देते रहे.
हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और लोगों से देखने की अपील भी की हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध के चलते सिनेमा हॉल संचालकों ने फिलहाल फिल्म के शो को रद्द करते हुए फिल्म के पोस्टर हटा दिए हैं… उधर जिन लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई थी और मूवी देखने सिनेमा हॉल पहुंचे थे उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा लोग अपने पैसे वापस देने की डिमांड कर रहे हैं
ग्वालियर-इंदौर में प्रदर्शन के साथ ही भोपाल में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भोपाल के सभी टॉकीज और मल्टीप्लेक्स में यह मूवी रिलीज हुई है। यहां हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहे हैं। कुछ टॉकीजों में शो कैंसिल किए गए हैं। विरोध के चलते रंगमहल टॉकीज पर लगा फिल्म का पोस्टर भी हटा लिया गया है।
बता दें कि 'पठान' फिल्म का गाना सामने आने के बाद सियासत भी गरमा गई थी। इसके साथ ही मूवी के रिलीज होने का विरोध भी जताया जाने लगा। इस बीच बुधवार को यह मूवी टॉकीजों में रिलीज हो गई है, पर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया।
फिल्म के पोस्टर भी फाड़े
भोपाल में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ फिल्म के पोस्टर फाड़े बल्कि रंगमहल और संगीत टॉकीज में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शाहरुख-दीपिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने टिकट काउंटर बंद करा दिया और टिकट काउंटर के सामने ही धरने पर बैठ गए। यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों के विरोध के चलते सिनेमा हॉल संचालकों ने फिलहाल फिल्म के शो को रद्द करते हुए फिल्म के पोस्टर हटा दिए हैं। उधर जिन लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई थी और मूवी देखने सिनेमा हॉल पहुंचे थे, उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। लोग अपने पैसे वापस देने की डिमांड कर रहे हैं। विहिप के प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे से सभी टॉकीजों के बाहर प्रदर्शन शुरू किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।
भोपाल में इतनी संख्या
9 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर
5 मल्टीप्लेक्स में 22 स्क्रीन
ग्वालियर-इंदौर में प्रदर्शन के साथ ही भोपाल में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भोपाल के सभी टॉकीज और मल्टीप्लेक्स में यह मूवी रिलीज हुई है। यहां हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहे हैं। कुछ टॉकीजों में शो कैंसिल किए गए हैं। विरोध के चलते रंगमहल टॉकीज पर लगा फिल्म का पोस्टर भी हटा लिया गया है।