राज्यपाल पटेल ने दी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल ने नागरिकों के सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि राज्य में गण और तंत्र मिल कर नया और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश निर्माण की ओर निरंतर अग्रसर है।
राज्यपाल पटेल ने प्रदेशवासियों का आहवान किया है कि आज़ादी के अमृतकाल में हम सब भारतीय सभ्यता की संस्कृति और गौरव गाथा के अनुरूप समवेत होकर समावेशी आत्म-निर्भर राष्ट्र के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। उन्होंने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लोकतांत्रिक अस्मिता को बनाये रखने के लिये, सशक्त और जन-कल्याणकारी संविधान का निर्माण करने वाले संविधान सभा के सभी सदस्यों, स्वतंत्रता संघर्ष के ज्ञात- अज्ञात नायक-नायिकाओं का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण किया है। राज्यपाल ने युवाओं से कहा कि हमारे पूर्वजों की देशभक्ति, त्याग, बलिदान और देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के भाव और भावनाओं से प्रेरणा लें।