November 25, 2024

भक्तो के बुलावे पर तो वह पाकिस्‍तान भी चले जाएंगे-धीरेंद्र शास्‍त्री

0

छतरपुर

 

छतरपुर बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री दिव्‍य दरबार और अपने दावों को लेकर लगातार चर्चा में हैं. एक तरफ जहां उनकी तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ उनपर अंधविश्‍वास फैलाने के आरोप भी लग रहे हैं. इन सबके बीच धीरेंद्र शास्‍त्री  छतरपुर पहुंचे. एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने पाकिस्‍तान जाने की भी बात कही, लेकिन शर्तों के साथ.

कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच छतरपुर पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने कहा कि उनकी चर्चा पाकिस्‍तान में भी होने लगी है. एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि यदि भक्‍त बुलाएंगे तो वह पाकिस्‍तान भी जाएंगे. बता दें कि महाराष्‍ट्र की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने जब से धीरेंद्र शास्‍त्री को चुनौती दी है, तब से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं.

पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री दिव्‍य दरबार में पर्चे पर लिखकर लोगों के मन की बात जानने का दावा करते हैं. एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था कि वह लोगों की अर्जी अपने इष्‍ट तक और इष्‍ट की चेतना लोगों तक पहुंचाते हैं. उनके इस दावे को लगातार चुनौतियां मिल रही हैं.

भाई के फोन पर धमकी भरा कॉल आने के मसले पर भी उन्‍होंने प्रतिक्रिया दी. धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि उन्‍हें सरकार और संविधान पर पूरा भरोसा है. वहीं, प्रशासन ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर को धमकी भरा फोन कॉल आने से जुड़े मामले की जांच के लिए 25 सदस्‍यीय SIT बनाई गई है.

छतरपुर पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने रामचरितमानस पर दिए जा रहे विवादित बयानों पर भी अपनी बात रखी. उन्‍होंने कहा कि इस देश में किसी को भी ऐसा कहने का अधिकार किसने दिया है. बता दें कि बिहार के एक मंत्री समेत कई नेताओं ने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्‍पणियां की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *