November 24, 2024

‘आपको मुझे हिंदू बुलाना चाहिए’… आखिर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान क्यों कहा ऐसा?

0

केरल 

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आपको मुझे हिंदू बुलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जब उपनिवेशवाद था तो हिंदू शब्द का इस्तेमाल करना बिल्कुल ठीक था, उस वक्त हिंदू, मुस्लिम, सिख कहने का मतलब नहीं था क्योंकि अंग्रेजों ने इसके आधार पर समाज में नागरिकों के सामान्य अधिकार तय करने शुरू कर दिए थे। सर सय्यद अहम खान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सर सय्यद ने एक बार कहा था कि मुझे नहीं लगता है कि हिंदू एक धार्मिक शब्द है, बल्कि भौगोलिक शब्द है। जो भी भारत में पैदा हुआ है, भारत में उगाए गए अनाज को खाता है, भारतीय नदियों का पानी पीता है, वह हिंदू कहलाने के लायक है।
 
सर सैय्यद अहमद खान का जिक्र करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने आर्य समाज के लोगों से पूछा कि आप लोगों ने मुझे हिंदू क्यों नहीं कहा, मैं हिंदू को धार्मिक शब्द नहीं मानता हूं। आप लोगों से मेरी गंभीर शिकायत यह है कि आप मुझे हिंदू क्यों नहीं बुलाते। मैं नहीं मानता कि हिंदू धार्मिक शब्द है, यह भौगोलिक शब्द है। बता दें कि आर्य समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राज्यपाल पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि राज्य में षड़यंत्र चल रहा है कि मैं हिंदू हूं कहना गलत है। आजादी से पहले भी देश के राजा और शासक जो सनातन धर्म में भरोसा करते थे, उन्होंने सभी धर्म के लोगों को खुले दिल से अपनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *