September 23, 2024

युवाओं में है हमारे देश की असली ताकत: केटीआर 

0

 हैदराबाद
 तेलंगाना के उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने कहा कि 2028 तक हैदराबाद में लाइफ साइंस इकोसिट्सम को 50 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 100 बिलियन डॉलर करने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को शहर में आईआईआईटी छात्रों के साथ फायरसाइड चैट में भाग लेते हुए केटीआर ने कहा कि दुनिया में किसी एक राज्य में यूएस एफडीए से स्वीकृत मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की सबसे बड़ी संख्या तेलंगाना में है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स 214 हैं, जबकि न्यू जर्सी में 189 इकाइयां हैं।

केटीआर ने कहा, 'तेलंगाना में एक तिहाई मानव टीकों का निर्माण किया जा रहा है, हम दुनिया की वैक्सीन राजधानी हैं। भारत की 40 फीसदी फार्मास्यूटिकल्स भी यहीं बनती हैं। भारत के पास संयुक्त राज्य अमेरिका या चीन जैसी लग्जरी नहीं है। भारत को वृद्धि और विकास में पोल वॉल्ट करने की जरूरत है क्योंकि यह अभी भी तीसरी दुनिया का देश है और भारत की ताकत इसका युवा कार्यबल है।' उन्होंने छात्रों से अधिक इनोवेटिव होने और वैश्विक उत्पाद बनाने का आग्रह किया। केटीआर ने कहा कि ऐसे उत्पाद बनाएं जो ना केवल भारतीय बाजारों के अनुरूप हों बल्कि दुनिया की आवश्यकताओं के अनुरूप हों। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया भर के कॉर्पोरेट दिग्गज भारतीय स्टार्टअप में निवेश करने के इच्छुक हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *