September 23, 2024

MLC Election: एमएलसी की पांच खाली सीटों पर कल पड़ेंगे वोट, वोटर दिखा सकते हैं इनमें से कोई एक पहचान

0

 लखनऊ 

उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद में खण्ड स्नातक और खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की पांच खाली सीटों पर सोमवार 30 जनवरी को मतदान होगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश रत्नेश सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के तीन खण्ड स्नातक-गोरखपुर-फैजाबाद, बरेली-मुरादाबाद, एवं कानपुर तथा दो खण्ड शिक्षक-इलाहाबाद-झांसी एवं कानपुर निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए 30 जनवरी को मतदान होगा। इस मतदान में फर्जी वोटिंग रोकने की दृष्टि से मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र जारी किये गये हैं, को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मत देने से पहले अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। 

उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जो अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान स्‍टॉफ को प्रस्तुत करना होगा। वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र मान्य होंगे।

इनके अलावा सांसदों/विधायकों/पार्षदों को जारी किये गए सरकारी पहचान-पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें सम्बन्धित शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री/ डिप्लोमा का मूल प्रमाण-पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता सम्बन्धी मूल प्रमाण-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) भी मान्य है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *