सामुदायिक विकास के लिए युवाओं का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
धार
नेहरू युवा केन्द्र, धार के तत्वाधान में एवं जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन में 23 से 25 जनवरी तक कृषि विज्ञान केन्द्र धार में युवाओं का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इस प्रशिक्षण में विभिन्न युवा मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। जिला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि युवाओं में सामुदायिक विकास स्वयंसेवकों के मुल्यों, सामाजिक प्रतिबद्धता और देशभक्ति के बारे में प्रतिभागी युवाओं के बीच जागरुकता पैदा करना, मौलिक जीवन कौशल पारस्परिक कौशल, सहानुभूति और नेतृत्व कौशल पर प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे स्वयं की जिम्मेदारी लेने में सशक्त हो और सामुदायिक विकास और सामाजिक विकास गतिविधियों में नेतृत्व और योगदान दे सकें। प्रतिभागियों से प्रशिक्षण को लेकर उनकी अपेक्षाए भी पूछी गई। तत्पश्चात स्वयं सेवा के मुल्यों, सेवा और नेतृत्व कौशल पर अपने बहुमुल्य विचार प्रतिभागियों के साथ साझा किये।
प्रशिक्षण अतिरिक्त जिला न्यायधीश श्री सचिन घोष द्वारा युवाओं को उदभोदन करते हुए सामाजिक कार्यों में रूचि एवं हमारी सीखी हुई चीजों को दस लोगों तक पहुंचाने का संदेश दिया। दुसरे दिन प्रातः योगाभ्यास किया तत्पश्चात मांडु में युवा मंडल सदस्यों से मिलकर गतिविधियों के बारे में जानकारी ली, तीसरे दिन विभिन्न सत्रों के बाद प्रमाणपत्र एवं प्रशिक्षण किट वितरित किए गये।