आजादी के 75बर्ष पूरे हुए लेकिन कुछ ग्राम आज भी पराधीन की जिंदगी गुजार रहे
टीकमगढ़
मध्य प्रदेश सरकार भले ही सड़कों को लेकर लाखों दावे करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है जैसा कि हम आपको बता दें कि टीकमगढ़ जिले के तहसील पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कलां के बड़ी माता मंदिर के पास से करीब 3किलोमीटर की रस्ता मुख्य मार्ग यूपी एमपी बाली सड़क को जोड़ती है जिसके अंतर्गत बहुत से ग्राम आते हैं और इस रास्ते से कई खिरक जुड़े हुए है जो 8माह बहुत परेशानी झेलते है।
ग्राम के लोगो ने बताया है कि अगर कोई बीमार हो जाता है तो कंधे पर रख कर ले जाते हैं बच्चे पढ़ने नही जा पाते हैं सरकारें आई चली गई चुनाव आते गए निकलते गए लेकिन यह रास्ता जहा क जहा रहा है सासन प्रशासन दोनो का इस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं चुनाव से पूर्व इसी रस्ता का मुद्दा उठाया जाता है लेकिन चुनाव के बाद सभी गहरी नींद में सो जाते है देखना यह है कि इस खबर से प्रशासन की नीद खुलती है या नही.