क्रेशर से परेशान होकर ग्रामीणों ने परिहार स्टोन क्रेशर हटाने के लिए ग्राम पंचायत में डाला ग्राम सभा प्रस्ताव एसडीएम को दिया आवेदन
साहब डस्ट और धूल पत्थरों के कारण परेशान हम किसान भूमिहीन हो रहे हैं
सैकड़ों घरों में आई लेंटर और दीवारों में बड़ी-बड़ी गहरी दरारें एसडीएम महोदय से न्याय की गुहार
छतरपुर
जिले की राजनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शिवराजपुर चंदनगर मैं स्थित परिहार क्रेशर के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कई बार शिकायत कर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई तथा बंद किए जाने की मांग को लेकर कई बार शिकायत भी की मगर जिसका नतीजा आज तक कुछ नहीं निकला ग्रामीणों में आक्रोश में आकर की 25 जनवरी 2023 को ग्राम पंचायत शिवराजपुर की समुदायिक भवन मैं उपस्थित होकर सभी ग्राम वासियों ने ग्राम सभा का प्रस्ताव डालने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को सुना डाली तथा तत्कालीन सरपंच के द्वारा बंद करवाए जाने किस संबंध में ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पंजीबद्ध करवा दिया तू वही समक्ष ग्रामीणों के दौरान बनाए गए प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजनगर तथा जिले के मुखिया खनन विभाग सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जिस पर उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है इतना भी नहीं लोगों ने शिकायत करते हुए यह भी बताया है कि लोगों की ब्लास्टिंग से कहते भी हो गई है तो कहीं दीवाल छतिग्रस्त हो गई जिससे बुक कभी भी हादसे का शिकार हो सकती वही बड़े-बड़े वोटों से कुछ लोगों को कानों से कम सुनाने लगा है वहीं ग्रामीण बताते हैं की जो खेती बाड़ी की जमीन हम लोगों की है उसमें ड्रेस छोड़ने की वजह से जमीन ठोस पड़ने लगी है और वह पढ़ने के काम की नहीं है इसलिए प्रशासन से गुजारिश है कि परिहार क्रेशर को बंद करवाया जाए तथा ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया है कि गणेश की के संबंध में कोई चर्चा करता है तो इसके संबंधित कार्य कार्यकर्ता गुंडागर्दी व शुरु केवी उतारू हो जाते तथा ग्रामीणों को कई बार धमकियां भी दे चुके हैं विकासखंड के अंतर्गत आने वाले चंद्र नगर शिवराजपुर के समीप 100 मीटर पर लगी परिहार स्टोन क्रेशर से स्थानीय लोग काफी समय से परेशान है हाई पावर हाई स्ट्रैंथ विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट करने के कारण से घरों की दीवारों एवं लेंटर में दरारें पड़ गई है जिंदगी भर की जमा पूंजी से बनाए हुए आशियाने में परिहान स्टोन क्रेशर के होने वाली ब्लास्टिंग के कारण घर छतिग्रस्त हो रहे हैं साथ ही क्रेशर के समीप 100 मीटर के आसपास ही भूमि स्वामी पट्टी भी है और कृषि भूमि पर आधारित आश्रित किसान की फसलों में डस्ट उड़ने के कारण से फसलें चौपट हो रही है किसानों के पास खेती होने के बावजूद भी वह भूमिहीन हो रहे हैं एवं वायु प्रदूषण भी हो रहा है डस्ट उड़ने के कारण से लोग गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं ग्रामीणों के द्वारा कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित आवेदन भी दिया कई बार समाचार पत्रों में भी प्रकाशन हुआ लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते परिहार स्टोन क्रेशर संचालक के आगे सब नतमस्तक है लेकिन फिर से ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत शिवराजपुर की ग्राम सभा में पहुंचकर परिहार स्टोन क्रेशर को पूर्णता बंद कराए जाने का प्रस्ताव रखा है एवं शिकायती आवेदन राज नगर एसडीएम राकेश परमार को जनसुनवाई में आवेदन सौंपा है और न्याय की गुहार लगाई है जल्द ही मौके की जांच करके अवैध रूप से संचालित इस क्रेशर को हटवाया जाए एसडीएम महोदय के द्वारा बताया गया की इसकी आगामी कार्यवाही खनिज विभाग को आवेदन के माध्यम से दे दी जाएगी और जल्द ही क्रेशर पर कार्यवाही करने की बात की है देखना होगा कि जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार के नुमाइंदे कब तक कार्रवाई करते हैं अगर कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूर होकर किसान मजदूर स्थानीय ओं को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
बाइट एसडीएम- राजनगर श्री राकेश सिंह परमार एसडीएम के द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा गया कि क्रेशर को बंद करने की कार्यवाही खनिज विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाएगी मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है मैं इस प्रतिवेदन को खनिज विभाग के अधिकारियों को पहुंचा दूंगा।