September 24, 2024

कटंगी क्षेत्र में रेल संचालन के लिए एम.पी. ट्राँसको ने ऊर्जीकृत किया रेलवे ट्रेक्शन फीडर

0

भोपाल
एम.पी. ट्राँसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने कटंगी क्षेत्र में विद्युत से रेल के सुगम संचालन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए एक रेलवे ट्रेक्शन फीडर तैयार किया है। गत दिवस लगभग 12 करोड़ की लागत से निर्मित इस फीडर और लाइन का निर्माण, निरीक्षण और परीक्षण कर इसे ऊर्जीकृत कर दिया गया।

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता दीपक जोशी ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बालाघाट-कटंगी रेलखंड पर रेल संचालन के लिए एक 132 के.व्ही. ट्रेक्शन फीडर की माँग की थी। रेलवे द्वारा सभी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद एम.पी. ट्राँसको ने इस फीडर और लाइन का निर्माण कर इसे ऊर्जीकृत करने में सफलता प्राप्त की।

रेलवे के कटंगी ट्रेक्शन सबस्टेशन तक बनाई गई लाइन

जोशी ने बताया कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 132 के.व्ही. सबस्टेशन कटंगी से रेलवे ट्रेक्शन सबस्टेशन कटंगी तक साढ़े 11 किलोमीटर के इस फीडर को कुल 47 टावर से विद्युत सप्लाई उपलब्ध करायी गई है। इसकी लागत लगभग 12 करोड़ है। इस ट्रेक्शन फीडर के प्रारंभ हो जाने से रेलवे के बालाघाट-कटंगी सेक्शन के लिए अब एक और विद्युत सप्लाई उपलब्ध हो गई है। पहले एम.पी. ट्राँसको के 132 के.व्ही. लालबर्रा सबस्टेशन से 132 के.व्ही. आरटीएस फीडर समनापुर के माध्यम से बालाघाट-कटंगी सेक्शन संचालित होता था। इस आरटीएस फीडर के निर्माण से बालाघाट के साथ बालाघाट-कटंगी-तिरोड़ी का लगभग 60 किलोमीटर रेल सेक्शन लाभान्वित हो सकेगा। इससे रेलवे को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सतत प्राप्त हो सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *