छग कोसरिया अहीर यादव समाज आगामी विस चुनाव में चार जगहों से उतरेंगा प्रत्याशी
रायपुर
5 फरवरी को होने वाले मंडी की देवी मड़ई (गहिरा मड़ई) में छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीद यादव सेवा समाज संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के सामने यादव की कुछ मांगों को लेकर ज्ञापन देने वाला हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीद यादव सेवा समाज 2023 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के अलावा बिलासपुर से प्रत्याशी उतारने वाला हैं क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियोंं ने उनकी उपेक्षा की है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव, संयोजक राजेश यादव व प्रदेश सचिव व रायपुर जिला अध्यक्ष चंद्रहास यादव ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी के दोनों लोगों ने यादवों को नौकर और चौकीदार बनाकर रख दिया है। राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने गौठान तो बना दिया है लेकिन इसका संचालन दीगर लोग कर रहे है और इस तरह यादवों की उपेक्षा हो रही है। गांव से लेकर शहरों में गोबर को बेचने के लिए कृष्ण कुंज बनाया गया है लेकिन वहां यादव समाज के लोग कम और बाहरी लोग ज्यादा इसका फायदा उठा रहे है।
आगामी 5 फरवरी को मंडी की देवी मड़ई (गहिरा मड़ई) महादेव घाट स्थित कैलाश वाटिका यज्ञ प्रांगण में होने जा रहा है जिसमें पहली बार महिलाएं अपनी प्रतिभाओं को उजागर करेंगे जिसमें 25 महिलाओं का एक ग्रुप बनाया है। इसके अलावा मडई में अन्य प्रतियोगिताएं भी होगी जिसमें प्रथम पुरस्कार 16 हजार, द्वितीय 11 हजार, तृतीय 7 हजार, चतुर्थ 5 हजार और पंचम से अंतिम तक सभी गहिरा व राऊत नाच दल को तीन हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।