November 25, 2024

IND vs AUS : टेस्ट में भी डेब्यू करने के करीब सूर्यकुमार यादव?, इंस्टा स्टोरी ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कने

0

  नई दिल्ली 

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने करीब दो साल के अंदर ही व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया में हर एक स्थान के लिए कई खिलाड़ी लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, तो कई टीम में जगह बनाने के बाद भी टीम की अंतिम प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे हैं, इन सबके बीच सूर्यकुमार ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और अब टेस्ट क्रिकेट पर उनकी नजर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए उनको टीम में जगह भी मिली है। 

सूर्यकुमार यादव भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार (3 फरवरी) को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें एक रेड बॉल नजर आ रही है। स्टोरी पर सूर्यकुमार ने कैप्शन दिया, ''हैलो दोस्तों'' सूर्यकुमार के लिए 2022 बेहतरीन रहा था, जिसमें उन्होंने खेल के इस प्रारूप में कई रिकॉर्ड तोड़े और कई उपलब्धियां अपने नाम की। इस साल भी वह उसी अंदाज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 
 

श्रेयस अय्यर के कमर की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव पर शुभमन गिल को तरजीह देते हुए उन्हें खिलाने पर विचार कर सकता है। अय्यर कमर में जकड़न से उबरने में नाकाम रहे हैं और उनके बाहर होने से भारतीय मध्यक्रम में एक स्थान बनेगा। इस स्थान के दावेदार सूर्यकुमार और गिल हैं। सूर्यकुमार ने अपने करियर में मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी की है जबकि गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अधिकतर राष्ट्रीय टीम के लिए पारी का आगाज किया है।
 

कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान राहुल टीम में सलामी जोड़ी के रूप में पहली पसंद हैं। इनके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है। पांचवां क्रम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि उम्मीद की जाती है कि इस क्रम पर उतरने वाला बल्लेबाज दूसरी नई गेंद का सामना करेगा। गिल के मामले में टेस्ट क्रिकेट में नियमित रूप से खेलने और लाल गेंद का करियर मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरू करने के कारण उनका पलड़ा भारी रहेगा।

सूर्यकुमार ने इस सीजन में मुंबई के लिए दो रणजी ट्रॉफी मैचों में दमदार प्रदर्शन किया। उनके बल्लेबाजी के कारनामों ने कई लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने तीन पारियों में 74.33 की औसत से 233 रन बनाए।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनाद्कट, सूर्यकुमार यादव।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *