November 25, 2024

‘उमरान मलिक जैसे बॉलर्स हमारे डोमेस्टिक क्रिकेट में भरे पड़े हैं’, पाकिस्तानी क्रिकेट के फिर बिगड़े बोल

0

 नई दिल्ली 

रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने पिछले कुछ समय में अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी है। वसीम अकरम, ब्रेट ली और डेल स्टेन जैसे लीजेंड तेज गेंदबाज इस खिलाड़ी की तारीफों में कसीदे पढ़ चुके हैं। जहां हर कोई उमरान की तूफानी गेंदबाजी की तारीफ कर रहा है, वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट सोहेल खान का कहना है कि पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट में उमरान जैसे गेंदबाज भरे पड़े हैं। हाल ही में सोहेल विराट कोहली को लेकर एक बयान के चलते सुर्खियों में आए थे।
 

नादिर अली के पोडकास्ट में सोहेल ने कहा 'मुझे लगता है कि यह उमरान मलिक लड़का एक अच्छा गेंदबाज है। मैंने 1-2 मैच देखे हैं। वह तेज दौड़ता है और अन्य चीजों को भी जांचता रहता है। लेकिन अगर आप 150-155 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति वाले तेज गेंदबाजों के बारे में सोचते हैं, तो मैं अभी 12-15 खिलाड़ियों की गिनती कर सकता हूं, जो टेप-बॉल क्रिकेट खेलते हैं। अगर आप लाहौर कलंदर्स द्वारा आयोजित ट्रेल्स पर जाएं तो आपको कई खिलाड़ी मिल जाएंगे।' उन्होंने आगे कहा 'इसके जैसे तो बहुत है। घरेलू क्रिकेट भारी पड़ी है हमारी। जब एक गेंदबाज हमारे घरेलू स्तर पर आता है, तो वह एक भरोसेमंद गेंदबाज बन जाता है। शाहीन, नसीम शाह, हारिस रऊफ जैसे… ये ऐसे गेंदबाज हैं जो अपना काम जानते हैं। मैं आपको बहुत सारे नाम दे सकता हूं।'

उमरान मलिक ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में 156-57 KMPH की स्पीड से गेंद डाली थी जिसके बाद कहा जाने लगा कि आने वाले समय में वह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने वाले शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अख्तर के नाम 161.3 kmph की स्पीड से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। मगर सोहेल को लगता है कि शोएब का यह रिकॉर्ड सिर्फ बॉलिंग मशीन ही तोड़ सकते हैं।
 
सोहेल ने कहा 'केवल एक चीज है जो शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है, और वह है बॉलिंग मशीन क्योंकि कोई भी इंसान कभी भी ऐसा नहीं कर सकता है। कारण यह है कि शोएब ने जितनी मेहनत की है, उतनी किसी ने नहीं की है। वह एक दिन में 32 राउंड लगाते थे, मैं एक हफ्ते में 10 करता था। वह अपने पैरों और स्प्रिंट को वजन के साथ पहाड़ों पर दौड़ता था।'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *