खेलों इंडिया खेलेगा मध्यप्रदेश क्रिकेट प्रतियोगिता मोहगांव का हुआ कार्यक्रम समापन
धनगांव एवं महिष्मति मंडला के बीच खेला गया फाइनल मैच
मंडला/जबलपुर
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में खेलो इंडिया खिलेगा मध्यप्रदेश के आठ जिलों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है l जिसमें मंडला जिले के विकास खण्ड मोहगांव मुख्यालय में आयोजित हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में 52 टीमों ने लगभग 572 खिलाड़ियों ने लिए भाग खेलो इंडिया खेलेगा मध्यप्रदेश इस प्रतियोगिता में सभी ग्रामीण क्षेत्रों से और जिला स्तरीय टीम के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया इस आयोजन को 11 जनवरी से प्रारंभ किया गया था और 2 फरवरी को 23दिनों में समापन कार्य किया गया सभी प्रतिभाओं ने खेल भावनाओं से इस प्रतियोगिता में भाग लिए समापन समारोह में युवा मोर्चा के नेतृत्व में मोहगांव मंडल आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में तत्वधान में भारतीय जनता युवा मोर्चा मोहगांव मंडल द्वारा आयोजित किया गया जोकि क्रिकेट फाइनल मैच में महिष्मति मंडला और धनगांव के बीच कराया गया फाइनल मैच का टॉस कराया गया जिसमें धनगांव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर खेल प्रेमियों से ग्राउंड के चारों ओर दर्शकों से भी मुलाकात किए और दर्शकों से बातचीत किए क्रिकेट उत्सव में आनंद मिल रहा है, इसका भी बात किया दर्शक बंधुओं का कहना था कि खेल तो खेल है हार जीत का लगा रहता है दर्शक बंधुओं जबरदस्त उत्साह से फाइनल मैच का आनंद उठाया और मुख्य अतिथि एवं खिलाड़ियों का सम्मान किया l टीम धनगांव ने पहली पारी मैं उन्होंने 15 ओवर में 78 रन बनाकर आउट हो गए महिष्मति मंडला ने दूसरी पारी में जीत हासिल कर जिसमें महिष्मति मंडला 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी जी पूर्व विधायक श्री रामप्यारे कुलस्ते जी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आशीष झारिया जी जिला पंचायत सदस्य श्री शिव पुषाम जी, जिला महामंत्री श्री नीरज मरकाम जी, मोहगांव मंडल अध्यक्ष रूपेन्द्र खड़गरे जी, नगर मंडल अध्यक्ष अनुराग बिट्टू चौरसिया, जिला युवा मोर्चा महामंत्री वेद प्रकाश कुलस्ते जी, आईटी सेल जिला सह संयोजक श्री राजेश जोशी जी मोहगांव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुज कुछवाहा जी एवं जीतू नंदा जी कार्यक्रम अध्यक्ष श्री दुर्गा अग्रवाल सचिव श्री राजाराम चक्रवर्ती देवराज कछवाहा राजेश चक्रवर्ती सुजीत कछवाहा अवधेश दुबे देवेश दुबे रितेश आकाश चक्रवर्ती करन यादव रमन यादव सुरेन्द्र चक्रवर्ती पप्पू नंदा दिनेश कुमार योगी झारिया ओम झारिया इन्द्रमेन मार्को मोहगांव थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर एवं स्टाफ जनपद सदस्य एवं समस्त सरपंच का सहयोग रहा भाजपा के वरिष्ठ नेता व युवा मोर्चा समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।