हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, जन-संवाद, वृद्धजनो का सम्मान किया किरण अहिरवार.;
जतारा
विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मवई इटायली ग्राम के बीचोबीच जन चौपाल स्थल पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा आज शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती किरण अहिरवार एवं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री नवीन साहू की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम किया जिसमें राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए और बारी बारी से सभी ने अपना अपना उद्बोधन दिया और भारतीय जनता पार्टी की नीति की जनता की प्रति विफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से काबिज है लेकिन जनता को झूठे आश्वासन, महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है और जो भी योजनाएं चला रही है उसने गरीबों का शोषण किया जा रहा है, चाहे वह पेट्रोल-डीजल हो या गैस सिलेंडर मजदूरों की मजदूरी सरकार मास्टर पर 200 रुपए दे रही है जबकि अन्य जगह मजदूर मजदूरी के लिए जाता है तो उसको 300, 400 रुपए के बीच मजदूरी मिलती है ऐसी महंगाई में मजदूरों का ₹200 में कैसे भरण-पोषण होगा और कैसे बच्चों को पढ़ा पाएंगे, जिससे नीचे तबके के मजदूर अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं और अपना भरण-पोषण कर रहे हैं और कहा कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार बनाई थी और सभी गरीबों और किसानों के करजा माफ किए थे बिजली के बिल माफ किए थे लेकिन पार्टी में कुछ बिकाऊ गद्दार ऐसे थे कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और कांग्रेस सरकार को अल्पमत में मिटा दी। जिससे प्रदेश सचिव किरन अहिरवार ने सभी जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि अबकी बार कमलनाथ सरकार को पूर्ण बहुमत से जिताए और ऐसी कूटनीति वाली जनता विरोधी सरकार को उखाड़ कर फेंके और जनता हितेषी कांग्रेस पार्टी को अपना अमूल्य वोट देकर कमलनाथ सरकार को बनाए।
इस कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महासचिव किरण अहिरवार जिला अध्यक्ष नवीन साहू ,उपाध्यक्ष श्रीपत यादव, जिला कांग्रेश प्रवक्ता पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू राजा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रूपेंद्र सिंह बुंदेला पहाड़ी बुजुर्ग , कांग्रेस जिला सचिव अनिल रिछारिया चंदेरा, पुष्पेंद्र सिंह राजा खरगूपुरा ,सुरेश रजक, सीताराम पाल, गुलाब खान बराना, डॉक्टर मेहरबान सिंह राजपूत, रविंद्र कुशवाहा, बृजेश राजपूत, नरेंद्र राजपूत, कैलाश कुशवाहा सहित भारी संख्या में काफी लोग उपस्थित रहे।
इसी दौरान कांग्रेश पार्टी के द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का उद्देश्य नफरत छोड़ो भाईचारा जोड़ो है और कांग्रेस का यह सदैव उद्देश रहा है कि जिसको लेकर यह अभियान शुरू किया गया है और इसी अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी गांव गांव पहुंचेंगे और लोगों को कांग्रेस पार्टी के विचारों और कांग्रेस की रीति नीति से जोड़ेंगे और राहुल गांधी सहित प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के संदेशों को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूती देंगे।
इसी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के महासचिव किरण अहिरवार के द्वारा कार्यक्रम में और घर घर जाकर बुजुर्ग वरिष्ठ गणमान्य नागरिक एवं महिलाओं को शाल उड़ाकरश्रीफल से सम्मानित किया गया । और कार्यक्रम सफलता पूर्वक समाप्त किया गया।