‘गालीबाज’ IAS केके पाठक पर बोले चिराग पासवान, कहा- तत्काल करें बर्खास्त, बिहार की छवि कर रहे बर्बाद
आरा
बिहार के सीनियर आईएएस केके पाठक के गाली देते वीडियो वायरल होने के बाद से सियासी घमासान शुरु हो गया है। पूरा विपक्ष नीतीश सरकार को घेर रहा है। इसी कड़ी में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होने सीनियर आईएएस केके पाठक के बिहारियों के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान पर तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही कहा कि ऐसे अधिकारी ही बिहार और बिहारियों की छवि बर्बाद कर रहे हैं। आपको बता दें केके पाठक के मीटिंग के दौरान अफसरों को भद्दी-भद्दी गालियां देने का वीडियो वायरल हुआ था।
चिराग ने नीतीश सरकार को घेरा
शनिवार को आरा पहुंचे चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार के पास सूबे में हो रही हत्याओं का कोई समाधान नहीं है। वे जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो बैठे हैं। अगर जनता को उन पर विश्वास होता, तो वे आज तीसरे नंबर की पार्टी नहीं होते। नीतीश सरकार में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है। चिराग पासवान आरा शहर के कतीरा स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी पहुंच पहुंचे थे। जहां उन्होने रिटायर प्रोफेसर महेंद्र सिंह व उनकी पत्नी पुष्पा सिंह के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया।
जल्द हो दोहरे हत्याकांड का खुलासा- चिराग
चिराग ने पुलिस से दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला सख्त सजा दिलाने की मांग उठाई। और कहा कि पहले भी हत्याओं का सिलसिला आरा शहर में जारी हुआ था, जिसके खिलाफ पदयात्रा भी की गई थी। इस मौके पर उनके साथ जपा संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय ,प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, शशिकांत त्रिपाठी, विनोद कुमार, ललन यादव, सियाराम पासवान, सोनू पासवान, संजय प्रसाद, सुरेंद्र आजाद, प्रकाश कुमार, रंजीत पासवान, अजय विद्यार्थी, मनोज पासवान, अजय पासवान, महाराज पासवान, पिंटू तिवारी, मनीष बुचुली, अविनाश सिसोदिया भी मौजूद थे। आपको बता दें हाल ही में घर में घुसकर प्रोफेसर दंपति की हत्या कर दी गई थी। जिसके आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं।