अडानी समूह के इस शेयर ने 4 दिन में दिया 110% का रिटर्न,निवेशक हुए मालामाल
मुंबई
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। लगातार 9 दिनों तक ग्रुप के सभी शेयरों में बड़ी गिरावट आई। हालांकि, इसके बाद कुछ सुधार हुआ और शेयरों में अब तेजी आने लगी। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani enterprises share) के शेयर हिंडनबर्ग के तूफान में लगभग 60% तक टूट गए थे, लेकिन इस दौरान दांव लगाने वालों को तगड़ा रिटर्न मिला है। जी हां.. जिस किसी निवेशक ने गिरते शेयर पर मौका समझकर दांव लगाया होगा उसे महज चार दिनों में ही लगभग 110% का रिटर्न मिल गया।
चार दिन में 110% का रिटर्न
अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज महज चार कारोबारी सेशंस में मल्टीबैगर बन गया। अडानी एंटरप्राइजेज में ताजा गिरावट के बाद शेयर में निवेशकों की संपत्ति दोगुनी से अधिक हो गई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 3 फरवरी को अपने 52-वीक के लो 1,017.10 रुपये पर पहुंच गए थे। आज बुधवार 8 फरवरी को यह शेयर लगभग 18% चढ़कर 2130 रुपये तक पहुंच गया। यानी लो से यह शेयर 110% तक उछल गया है। अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2,40,973.44 करोड़ रुपये पर आ गया है।
52-सप्ताह के वीक हाई से 51% डाउन
शेयर की कीमतों में इस उछाल के बावजूद, काउंटर अभी भी अपने 52-सप्ताह के वीक हाई 4,189.55 रुपये से लगभग 51 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है, जो दिसंबर 2022 में हिट हुआ था। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ आ गया था लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद विवाद के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया। उस दौरान यह शेयर एक ही दिन में 35% तक गिर गया था।