यूपी बीएड सहित देशभर में 100 से अधिक भर्ती परीक्षाओं के पेपर सॉल्व करने वाला गैंग गिरफ्तार
यूपी
यूपी बीएड सहित देशभर में 100 से अधिक ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं के पेपर सॉल्व करने वाला एक बड़ा गैंग अलीगढ़ की इगलास थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। गैंग का सरगना अभी फरार है। एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि इगलास पुलिस टीम ने पेपर सॉल्वर गैंग के अमित शर्मा उर्फ योगेश शर्मा निवासी नगला खैमा कुडवारा, मांट, मथुरा, धर्मेंद्र शर्मा निवासी ग्राम बलवापुर, टप्पल, अलीगढ़ और जुगेंद्र सिंह निवासी लक्ष्मी नगर, जावरा, मांट, मथुरा को गोरई बेसवां रोड पर संजय प्रधान के भट्टे के पास से गिरफ्तार किया। तीनों वहां बैठकर पेपर सॉल्व करने संबंधी बातचीत कर रहे थे।
साथ ही कई अभ्यर्थियों से फोन पर संपर्क कर रहे थे। मुखबिर ने इनकी बातों को सुना और पुलिस को सूचना दी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गैंग सरगना गौरव निवासी जावरा, मांट, मथुरा है। वही, पेपर सॉल्व करता है। अमित, धर्मेंद्र और जोगेंद्र सिंह की भूमिका अभ्यर्थियों को तलाशने, उनसे रुपयों का लेनदेन करने और प्रवेश पत्र आदि डाटा लेने तक सीमित है। इन तीनों को जेल भेज दिया है। गैंग सरगना गौरव सहित अन्य दो शातिरों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
देशभर के सैकड़ों अभ्यर्थियों के पेपर किए सॉल्व
पुलिस पूछताछ में अमित, जोगेंद्र और धर्मेंद्र ने बताया कि एक परीक्षार्थी से ढाई से तीन लाख रुपये में सौदा तय करते थे। अभी तक देशभर में आयोजित 100 से अधिक ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं में सेंधमारी करते हुए गैंग ने सैकड़ों अभ्यर्थियों से पैसे लेकर पेपर सॉल्व किए हैं।
परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों की भूमिका भी संदिग्ध
एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि पुलिस के द्वारा अभी तक की गई जांच में सामने आया है कि यह गैंग स्क्रीन मिरर जैसे एप/सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर परीक्षाओं में सेंधमारी करते थे। पुलिस की तकनीकी शाखा द्वारा यह बात स्पष्ट की गई है कि बिना परीक्षा केंद्र के कंप्यूटरों में सेंधमारी किए हुए इस प्रकार से कंप्यूटरों को हैक नहीं किया जा सकता है। इस आधार पर पुलिस की जांच में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षआ से जुड़ी अन्य लोग संदग्धि हैं। इन सभी को जांच में शामिल किया गया है।
इन धाराओं में किया गया मुकदमा
इगलास थाने में गैंग पर मुकदमा अपराध संख्या 82/223 में धारा 420, 120बी व 66 सी आईटी एक्ट में अभियुक्तों को पाबंद किया गया है। गैंग के पास से तीन मोबाइल फोन, 22 परीक्षा प्रवेश पत्र (अलग-अलग विभाग के), दो प्रश्न पत्र सीट बरामद हुई हैं। इनकी सीडीआर निकलवाई जा रही है, जिससे की यह किस-किसके संपर्क में थे। इसकी पूरी कुंडली निकाली जा सके।
सरगना गौरव व दो अन्य की पकड़ के बाद खुलेंगे कई राज
पुलिस सरगर्मी से इस गैंग के सरगना गौरव व दो अन्य शातिरों की तलाश में लगी है। अंदेशा है कि यह गैंग अभी तक करोड़ों रुपये इस प्रकार का अपराध कर कमा चुका है। गौरव की गिरफ्तारी के बाद इन रुपयों को कहां ठिकाने लगाया गया। गैंग के किस सदस्य को उसके काम से हिसाब से क्या हस्सिेदारी मिलती थी। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षा से जुड़े अन्य लोग उनकी कैसे मदद करते थे आदि बिंदुओं पर उसी से राज खुलेगा।
राष्ट्रीय स्तर पर होगी जांच
एसपी देहात आईपीएस पलाश बंसल ने बताया कि गैंग के जिन तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, उनके मुताबिक देशभर में इस गैंग ने परीक्षाओं में सेंधमारी की है। अब पुलिस इस पूरे मामले की राष्ट्रीय स्तर की जांच करेगी, जिससे की पूरे मामले का राजफाश किया जा सके। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर विजय सिंह, एसआई सनोज शर्मा, दीपक नागर, हेडकांस्टेबल कुलदीप यादव, कांस्टेबल देवल वक्रिम, धर्मवीर सिंह शामिल रहे।