September 24, 2024

मनेन्द्रगढ़ विधानसभा भाजपा कोर ग्रुप की बैठक संपन्न

0

चिरमिरी

मोर आवास मोर अधिकार के तहत आवास योजना से वंचितों के साथ मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक निवास का घेराव 22 फरवरी को भाजपा द्वारा किया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ विधान सभा कोर ग्रुप की बैठक मे आज संभागीय प्रभारी भारत सिंह सिदोदिया, सह प्रभारी रितेश गुप्ता, संगठन प्रभारी श्रीमती उधेश्वरी पैकरा , विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती चम्पा देवी पावले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंग के द्वारा सर्वप्रथम भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की छायाचित्र के समीप दीप प्रज्वलन कर बैठक प्रारम्भ किया गया।

जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी जी के द्वारा एकात्म व मानव वाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल पर प्रकाश डाला साथ ही पार्टी द्वारा समर्पण की राशि के विषय मे भी जानकारी दी गई। जिसमे साधारण कार्यकर्ताओ का अंश दान की राशि ऐप्प के माध्यम से आन लाइन पांच रुपए से लेकर 2000 रुपए चेक के द्वारा समर्पण की राशि देने पर विचार किया गया, साथ ही कोर कमेटी मे भरतपुर विधानसभा के प्रभारी व मोर आवास, मोर अधिकार के सह संयोजक रितेश गुप्ता ने आगामी योजना की जानकारी दी। वंही संभागीय प्रभारी भारत सिंह सिसोदिया ने भी जिलास्तर पर मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन की मंडलवार जानकारी लिया गया जिसमे आगामी 21 फरवरी को मोर आवास मोर अधिकार के हितग्राहियो द्वारा खडगवा से पदयात्रा प्रारम्भ हो कर शिवपुर बाजार मे सभा कर समापन किया जायेगा साथ ही 22 फ?वरी को दोपहर 2 बजे हितग्राहियो व पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा विधायक निवास चिरिमिरी चीफ हॉउस गोदरीपारा का घेराव किया जाना है। उक्त बैठक मे जिला के महामंत्री वीरेंद्र राणा, रामलखन सिंग,दुर्गा शंकर मिश्रा, जनार्दन साहू, श्रीमती रीता आईच, जमुना पाण्डेय, संजय सिंग, श्रीमती कमला गड्डेवा, अरुणोदय पाण्डेय, सरजू यादव, मुकेश जायसवाल,श्रीमती राजकुमारी बैगा, सोनमती उरे, इंदु पनेरिया, मुनमुन जैन, प्रतिमा पटवा, संतन चौहान, राजेंद्र दास, मनोज केशरवानी , मंडल अध्यक्ष रघुनन्दन यादव, आलोक जायसवाल, विनोद गुप्ता, राम लाल साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *