November 18, 2024

ग्राम सकरी में आदिवासी परम्परा रीति-रिवाज सांस्कृतिक सैला कार्यक्रम का समापन

0

जबलपुर/मंडला
जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत कौआ डोंगरी के पोषक ग्राम सकरी में सैला कार्यक्रम 2023 का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सकरी सहित ग्राम सुडगाँव के नृतक दलों द्वारा मनमोहक सैला नृत्य प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवास विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले उपस्थित रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यह आदिवासी संस्कृति का सैला कार्यक्रम प्रति वर्षानुसार मनाया जाता है। इस सैला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि आदिवासी खेती किसानी से फुर्सत होकर अपनी खुशी से इस सैला कार्यक्रम को पूरा गाँव एक साथ त्यौहार के रूप में मनाते चले आ रहे है।

 आदिवासियों के द्वारा जनवरी और फरवरी के महीनों में यह सैला कार्यक्रम आयोजित करते हैं इस कार्यक्रम में सभी अपने अपने मेहमानों को रिश्तेदारों को कार्यक्रम में निमंत्रण देते हैं और उन्हें भोजन के रूप में बड़ा खिलाया जाता है जो सैला में बड़ा खिलाने का बड़ा ही महत्व होता है। यदि देखा जाए तो आदिवासी परंपरागत रीति रिवाज से इस सैला नृत्य कार्यक्रम को बड़ा ही धूमधाम से मनाया जाता है। निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने कहा कि यह सैला कार्यक्रम आदिवासियों का पहचान है जो इसको निरंतर प्रतिवर्ष वर्षानुसार मनाया जाता है लेकिन इस त्यौहार को हमेशा मनाया जाना चाहिए। वही भाजपा द्वारा विकास यात्रा निकाला जा रहा है उस पर विधायक ने कहा कि भाजपा को अभी विकास की याद आ रहा है अभी देखा जाए तो कई विकास कार्य हैं वह सब कागजों तक सीमित है। अभी भी आदिवासी अंचलों में विकास के नाम पर कुछ भी नही हुआ है। यह विकास यात्रा सरकारी खर्च से किया जा रहा है जो चुनाव प्रचार का काम कर रहे हैं इसका जवाब खुद को देना पडेगा।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत मोहगाँव अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, ग्राम पंचायत सरपंच हरदयाल सिंह भवेदी, उपसरपंच हीरालाल उइके, ग्राम पटेल एवं जिला पटेल संघ मंडला अध्यक्ष सीताराम उइके, शासकीय पटेल संघ जिला डिंडोरी अध्यक्ष खुमान सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत सिंगारपुर भूतपूर्व सरपंच टीकाराम परते, भैयालाल वरकडे, टिर्रू लाल परते, नारायण भवेदी, शिव कुमार मरावी, अशोक वरकडे, मिश्री लाल भवेदी, केशव भवेदी, रामवती (रामा) परते, नरबदिया परते, सरस्वती परते, नैनवती मरावी, सुशीला मरावी, सेवक राम वरकडे, समारू लाल मरावी, डुमारू लाल उइके, दाम सिंह परते, कमलेश परते, गोपाल सिंह उईके, हीरा सिंह उइके, राजेंद्र परते, दीपक परते, राम सिंह परते, राम भजन परते, मदन लाल मरावी, महा सिंह भवेदी सहित ग्राम के महिला पुरुष अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *