November 28, 2024

रोहित शर्मा का टेस्ट में ओपन करना उनके करियर के लिए नया जीवन है :इयान चैपल

0

नई दिल्ली
 ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चैपल के मुताबिक अगर रोहित शर्मा को टेस्ट मैचों में ओपन ना कराया जाता तो फिर उनका करियर खत्म हो जाता। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को ओपन करने से काफी फायदा हुआ और उन्होंने रन बनाए।

रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में जबरदस्त शतक लगाया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए लेकिन रोहित ने एक छोर थामे रखा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया। उन्होंने अपनी पारी में 212 गेंदों का सामना किया और 120 रन बनाये। उनकी पारी में 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। रोहित शर्मा के अब कप्तान के तौर पर तीनों ही फॉर्मेट में शतक हो गए हैं।

मिड-डे के लिए लिखे अपने कॉलम में इयान चैपल ने कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट में ओपन करने के फैसले ने रोहित शर्मा का करियर बचा लिया। ऐसा लगता था कि उनके स्किल को लोअर ऑर्डर में खिलाकर बर्बाद किया जा रहा है लेकिन विराट कोहली के ऊपर बल्लेबाजी करने की वजह से उन्हें फायदा हुआ। वहीं कप्तानी का भी इसमें काफी योगदान रहा। एक टीम को लीड करने के लिए जिस अनुशासन की जरूरत होती है उससे उनकी बैटिंग अलग लेवल पर चली गई है। उन्होंने जिस तरह की शतकीय पारी नागपुर टेस्ट मैच में खेली वो काफी लाजवाब थी। अपने डिफेंस पर रोहित शर्मा ने भरोसा जताया। जिस तरह से उन्होंने खेला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को काफी परेशान भी किया। उन्होंने सभी बल्लेबाजों को दिखाया कि भारतीय पिचों पर किस तरह से खेला जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *