November 17, 2024

12 फरवरी को विकास यात्रा के दौरान जिले के तीन विधानसभाओं में 22 भूमिपूजन एवं 37 कार्यो का हुआ है लोकार्पण

0

बड़वानी
बड़वानी जिले की चारों विधानसभाओं में 05 फरवरी से विकास यात्राएं ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डो में निकाली जा रही हैं। विकास यात्रा के दौरान लोकार्पण, भूमिपूजन, शासकीय संस्थानों का भ्रमण, शासकीय योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने सहित अन्य गतिविधियां की जा रही है।

जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर से प्राप्त जानकारी अनुसार 12 फरवरी जिले की तीन विधानसभाओं में 921 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 582 आवेदन स्वीकृत, 87.42 लाख रुपये की लागत के 22 कार्यो का भूमिपूजन तथा 85.02 लाख रुपये की लागत से निर्मित 37 कार्यो का लोकार्पण, 35 शासकीय संस्थानों का भ्रमण तथा 19 प्रकार की गतिविधियां की गई।

अगर हम विधानसभा वार स्थिति देखे तो विधानसभा सेंधवा की विकास यात्रा के दौरान 747 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 408 को मौके पर निराकरण किया गया। 10.8 लाख रुपये की लागत के 9 कार्यो का भूमिपूजन, 19.05 लाख रुपये की लागत से निर्मित 7 कार्यो का लोकार्पण, 7 शासकीय संस्थानों का भ्रमण व 4 गतिविधियों का आयोजन किया गया।

विधानसभा पानसेमल की विकास यात्रा के दौरान 65 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 65 आवेदन ही स्वीकृत किये गये। 52.12 लाख रुपये की लागत के कुल 9 कार्यो का भूमिपूजन तथा 26.31 लाख रुपये की लागत से निर्मित 4 कार्यो का लोकार्पण, 21 शासकीय संस्थानों का भ्रमण व 10 गतिविधियों का आयोजन किया गया।     वही विधानसभा राजपुर की विकास यात्रा के दौरान 109 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें सभी आवेदन स्वीकृत किये गये। 24.5 लाख रुपये की लागत से निर्मित 4 कार्यो का भूमिपूजन तथा 39.66 लाख की लागत से 26 कार्यो का लोकार्पण, 7 शासकीय संस्थानों का भ्रमण व 5 गतिविधियों का आयोजन  किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *