November 16, 2024

मुख्यमंत्री चौहान अंचल को आज देंगे 195 करोड़ की सौगातें,संवरेगी गांवों की तस्वीर

0

 ग्वालियर

अपनी स्थापना से अब तक बदहाली का शिकार रहे साडा (विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) के अब दिन फिरने की उम्मीद जागी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यहां दर्जनों गांवों की सूरत बदलने वाले लगभग 125 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स की सौगातें दे रहे हैं। आज शाम ग्वालियर पहुंच रहे सीएम शिवराज गांवों से लेकर शहर तक 195 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने वाले हैं। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुहिम ‘विकास यात्रा’ में शामिल होकर मुख्यमंत्री चौहान अंचल को तमाम बड़ी सौगातें देने आज ग्वालियर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान आज अपरान्ह वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचने वाले हैं। जहां से हैलीकॉप्टर से तिघरा पहुंचकर पुलिस प्रशिक्षण शाला के मैदान में विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस संबंध तैयारियों को फाइनल टच देते हुए प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद है।  ग्वालियर पहुंच रहे सीएम चौहान साडा क्षेत्र में बसे गांवों सहित आसपास के गांवों की जनता को लगभग 125 करोड़ रूपए की सौगातें देंगे। जिनमें रायपुर बांध, मामा का बांध, गिरवाई बांध एवं वीरपुर बांध को सांक-नून नहर (ट्विन डक्ट) के जरिए भरने के लिए 63 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से बनने जा रही फीडर चैनल (नहर) के निर्माण का भूमिपूजन शामिल है। साथ ही साडा क्षेत्र में बसे गांव कुलैथ में 39 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *