November 15, 2024

बिहार मैट्रिक परीक्षा 2023: तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 15 मुन्ना भाई धराए, 36 परीक्षार्थी निष्क

0

बिहार
बिहार में चल रही मैट्रिक की परीक्षा में फर्जी छात्रों द्वारा परीक्षा देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। परीक्षा के तीसरे दिन राज्यभर से 15 फर्जी पकड़े गये। इसके साथ साथ तीसरे दिन की परीक्षा में गुरुवार को  राज्यभर से 36 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। सबसे ज्यादा सारण जिले से 17 परीक्षार्थी हुए। समस्तीपुर, सहरसा से तीन-तीन, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, गोपालगंज से दो-दो और नवादा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा और अररिया से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। बिहार बोर्ड के अनुसार, नालंदा से 6, सुपौल से 3, खगड़िया से दो, भोजपुर, दरभंगा, मधुबनी और कटिहार से एक-एक फर्जी छात्र पकड़े गये।
 

आज होगी अंग्रेजी की परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन दोनों पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। अंग्रेजी में उत्तीर्ण होना जरूरी नहीं हैं, क्योंकि यह अनिवार्य विषय नहीं है। पर अंग्रेजी की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य हैं। प्रथम पाली 9.30 से 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दो से 5.15 तक आयोजित की जायेगी।

बिहार में पिछले 14 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा 2023 चल रही है। परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से किया जा रहा है। शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए  राज्यभर से 16,37,414 परीक्षार्थी शामिल हैं। इसमें 8,31,213 छात्राएं और 8,06,201 छात्र  हैं। प्रथम पाली में 8,25,121 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 8,12,293 परीक्षार्थी हैं। हर दिन एक विषय की परीक्षा ली जा रही है। दोनों पाली के लिए बिहार बोर्ड द्वारा 20 प्रश्न पत्र का सेट तैयार किया गया है। प्रथम पाली के लिए दस और द्वितीय पाली के लिए दस प्रश्न पत्र का सेट रहेगा। राज्य भर के हर जिला में चार-चार आर्दश केंद्र बनाये गये है। कुल 152 आदर्श केंद्र बने हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *