कानपुर नई सड़क हिंसा में फरार 19 उपद्रवियों पर बड़ी कार्रवाई, होगी कुर्की
कानपुर
कानपुर की नई सड़क हिंसा में फरार 19 उपद्रवियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई होगी। इन उपद्रवियों की पहचान नई सड़क में हुए बवाल में सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार से की गई है। इन शातिरों पर इनाम घोषित करने की भी तैयारी है। इसमें जावेद कुरेशी, सबलू, अकील खिचड़ी, परवेज, इखलाक अहमद का भी नाम शामिल है। इनाम की घोषणा के बाद सभी के फोटो पोस्टर भी लगेंगे। मामले में अब तक 50 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बवाल में फरार उपद्रवियों के गैरजमानती वारंट के बाद चलाए गए धरपकड़ अभियान के बाद भी हाथ न लगने पर पुलिस अब सख्त रुख अपनाएगी। थाना स्तर पर हर शातिर का आपराधिक रिकार्ड पुलिस जुटा चुकी है। कोर्ट से कुर्की का आदेश लेकर कार्रवाई की जाएगी।
इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज मामले में भी आरोपित
नई सड़क बवाल में सबलू, अकील चिकना का भी नाम है। इनकी तलाश विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने में दर्ज महिला के प्लाट पर कब्जे की नीयत से आगजनी मामले में भी है। विधायक के खिलाफ दर्ज आगजनी मामले में ग्वालटोली के हिस्ट्रीशीटर बटऊ यादव की भी तलाश है।