जासूसी गुब्बारे पर चीन को अमेरिका की दो टूक, दोबारा ऐसी हरकत ना हो
अमेरिका
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के राजदूत वैंग यी से शनिवार की मुलाकात के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा है कि अमेरिकी एयरस्पेस में जासूसी गुब्बारा भेजने की हरकत बेहद गैरजिम्मेदाराना है, दोबारा इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि अमेरिका अपनी संप्रभुता पर किसी भी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके साथ ही ब्लिंकेन ने चीन को जासूसी गुब्बारे को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।
ट्विटर पर ट्वीट करके ब्लिंकेन ने कहा कि अभी पीआरसी के शीर्ष राजदूत वैंग यी से मिला। मैंने पीआरसी सर्विलांस गुब्बारे के घुसपैठ की निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि यह कभी भी दोबारा नहीं होना चाहिे। मैंने चीन को चेतावनी दी है, वह रूस को किसी भी तरह की मदद ना करे। मैंने इस बात पर भी जोर दिया है कि संवाद के स्तर को खुला रखें। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में चीन का जासूसी गुब्बारा अमेरिका के आसमान में दिखा था, जिसे अमेरिकी वायुसेना ने मार गिराया था। जबकि चीन की ओर से इस घटना के बाद कहा गया था कि इसके परिणाम गंभीर होंगे।