September 25, 2024

पुलिस ट्रेनिंग में अब सायबर आतंकवाद और डाटा चोरी के विषयों को भी पढ़ाया जाएगा

0

भोपाल

प्रदेश में सायबर आतंकवाद, डाटा चोरी, सोशल मीडिया पेट्रोलिंग सहित अन्य विषयों को लेकर अब नए पुलिस अफसरों को कोर्स में पढ़ाये जाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस मुख्यालय के अफसर इस नए कोर्स को तैयार करने में इन दिनों तेजी से जुटे हुए हैं। तीन महीने के भीतर यह कोर्स तैयार होने की संभावना है। इसे बनाने के लिए नेशनल पुलिस एकेडमी, बीपीआरएण्डडी और सायबर की अन्य नामी संस्थाओं से टिप्स भी लिए जा रहे हैं। इस कोर्स को उपनिरीक्षकों और डीएसपी की नई भर्ती वाले अफसरों को पढ़ाया जाएगा।

देश और प्रदेश में जैसे-जैसे अपराधी जिस अपराध को ज्यादा अंजाम दे रहे हैं, वैसे-वैसे अब पुलिस भी इन अपराधों पर अंकुश लगाने और आरोपियों तक पहुंचने के लिए अपने नए अफसरों को ट्रेंड करेगी। सायबर के जुड़े अपराध प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है। इसी क्रम में प्रदेश में नई भर्ती होने वाले उपनिरीक्षक और डीएसपी स्तर के अफसरों को सायबर आतंकवाद और डाटा चोरी के विषयों को पढ़ाया जाएगा। 

सायबर आतंकवाद में पुलिस अफसरों को बताया जाएगा कि कैसे वे इसे रोक सकते हैं। कैसे इसके असल अपराधी तक पहुंच सकते हैं। वहीं डाटा चोरी को रोकने, डाटा की रिकवरी तत्काल करने जैसे विषयों को भी पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कैसे पेट्रोलिंग कर अपराधियों की मंशा को समझा जाए। इस विषय पर भी विस्तार से अफसरों को पढ़ाया जाएगा।

कैसे पकड़े अवैध ड्रोन
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे ड्रोन के क्रेज को भी नियंत्रित करने और अवैध रूप से संचालित होने वाले ड्रोन को पकड़ने के लिए भी अब पुलिस अफसरों को पढ़ाया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि ड्रोन उड़ाने की अनुमति कहां से लेना होती है। उसका उड़ने का ऐरिया कितना है। इन सभी विषयों पर विस्तार से कोर्स में शामिल किए जाने की तैयारी है।

सायबर आतंकवाद, डाटा चोरी, सोशल मीडिया पर पेट्रालिंग जैसे विषयों को पढ़ाए जाने के लिए कोर्स तैयार किया जा रहा है। तीन महीने के भीतर यह कोर्स तैयार हो जाएगा। इसके लिए हमने देश की कई संस्थाओं से भी कोर्स को लेकर चर्चा की है।
मुकेश जैन, स्पेशल डीजी पुलिस प्रशिक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed