November 12, 2024

इंदौर से ग्वालियर जा रही बस का एक्सीडेंट, दो यात्रियों की मौत

0

इंदौर

जिले के म्याना इलाके में बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन यात्री घायल हो गए। नेशनल हाईवे पर सवारी उतार रही बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। बस इंदौर से ग्वालियर जा रही थी। टक्कर में बस का पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में सीहोर निवासी एक महिला और गुना के केदारनाथ निवासी एक युवक की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए है, जिसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

म्याना थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना सुबह लगभग 5:15 बजे के आस-पास की है। राइन स्टार ट्रेवल्स शिवपुरी की बस मंगलवार रात इंदौर से ग्वालियर के लिए निकली थी। बस सुबह 5:15 बजे के आसपास म्याना पहुंची। यहां वह सवारी उतार रही थी। म्याना इलाके के केदारनाथ के पास कालापानी के रहने वाले उदय सिंह (28) को यहां उतरना था। वह बस से उतर ही रहे थे कि इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी। ट्रक बस के ड्राइवर साइड वाले पीछे के हिस्से में टकराई। इससे पीछे की सीटों पर सो रहे लोग सीट से गिर पड़े।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान सीहोर जिले की रहने वाली गायत्री बाई के रूप में हुई है। वहीं इलाज के दौरान गुना के युवक उदय सिंह ने भी दम तोड़ दिया। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए है, जिसे इलाज के लिए भोपाल रैफर कर दिया गया है।

डिग्गी से समान उतार रहे युवक की मौत

उदय सिंह बस से उतरने के बाद डिग्गी से अपना सामान निकालने के लिए पीछे गए थे। इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। बस मे ज्यादा नुकसान पीछे बैठे यात्रियों को हुआ है। जो घायल हैं, वह भी बस के पिछले हिस्से में ही बैठे हुए थे। बस के कंडक्टर भी इस हादसे में घायल हुए हैं। वह गुना से सोने के लिए चले गए थे। उन्होंने बताया कि अचानक जोरदार झटका लगा। उनके हाथ-पैर सुन्न पड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed