शुभमन गिल को खेलना चाहिए अगला टेस्ट मैच : दिनेश कार्तिक
नई दिल्ली
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का टेस्ट फॉर्मेट में ख़राब फॉर्म चल रहा है। उन्होंने पिछली 10 पारियों में केवल 125 रन बनाये हैं. जिसमें एक भी पारी 23 रनों से ऊपर की नहीं है। राहुल की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं और कई पूर्व क्रिकेटर उन्हें ड्रॉप करने की भी सलाह दे रहे हैं। क्योंकि टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में शुभमन गिल का फॉर्म शानदार है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर के माध्यम से राहुल की कड़ी आलोचना की है लेकिन इसके विपरीत भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर दिनेश कार्तिक उनके ख़राब प्रदर्शन पर भावुक हो गए।
दिनेश कार्तिक ने अपना उदाहरण देते हुए राहुल के लिए बुरा महसूस किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने इस सन्दर्भ में क्रिकबज से कहा कि, 'यह एक पेशेवर दुनिया है, आपको उन दुख भरे पलों से निपटना होता है लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर जब मैं देखता हूं कि आप इस तरह से आउट होते हैं तो अच्छी तरह जानते हैं कि यह आपकी आखिरी पारी हो सकती है। मेरे साथ ऐसा हुआ था, जब आप ड्रेसिंग रूम में चुपचाप टॉयलेट में जाते हैं, और एक या दो आंसू बहाते हैं। यह एक अच्छा अहसास नहीं है क्योंकि ऐसा कुछ नहीं, जो आप कर सकते हैं।'
दिनेश कार्तिक ने बाकी एनालिस्ट के साथ जाना सही समझा और उन्होंने राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को अगले टेस्ट मैच में खिलाने को कहा है। कार्तिक ने बताया कि, 'अस्थायी रूप से फिलहाल, मुझे शुभमन गिल के साथ जाना होगा। तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में सिर्फ एक बदलाव होगा। मुझे केएल राहुल के लिए बुरा लग रहा है। लेकिन एक बात पक्की है, केएल जोरदार वापसी करेगा और जब वह करता है, तो कोई सीधे हाथ का बल्लेबाज नहीं होता, जो उनके जैसे शॉट्स और रेंज के साथ उनकी बराबरी कर सकें।'