पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का मिल रहा लाभ:विधायक डॉक्टर शिशुपाल याक
पृथ्वीपुर
पात्र हितग्राहियों को प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है यह बात विकास यात्रा के दौरान पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने अपने संबोधन में कही।संपूर्ण मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार के दिन विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ विकास यात्रा के 19वें दिन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, ग्राम पड़वार, नंदनपुर, पूछी, जगतनगर, गोर, कोडिया, मोगना नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना एवं शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया।
विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने विकास यात्रा के दौरान पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत पंडवार जनपद जतारा में पुलिया निर्माण कार्य (लागत राशि ₹4 लाख) तथा सी सी निर्माण कार्य (लागत राशि ₹1.50 लाख),ग्राम पंचायत जगत नगर जनपद पंचायत जतारा में सार्वजनिक पेपजल कूप निर्माण कार्य (लागत राशि ₹5.40लाख) और चबूतरा निर्माण कार्य देवी मंदिर के पास नंदनपुर (लागत राशि 50.हजार) सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 4.42 लाख राशि का सहित सभी ग्रामों में अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया,साथ ही नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को विस्तृत जानकारी दी उनकी अन्य समस्याओं को सुना एवं शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया।