September 24, 2024

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट का किया आकस्मिक निरीक्षण

0

पाये गये 132 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित

नोटिस जारी, कटेगा एक दिन का वेतन

जी-20 में प्रशासकीय अधिकारियों की व्यस्तता का उठाया लाभ
छतरपुर

कलेक्टर संदीप जी आर के गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न शाखाओं का प्रातः 10ः30 बजे किये गये आकस्मिक निरीक्षण में दस नहीं बीस नही, पचास भी नहीं पूरे 132 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इस आकस्मिक निरीक्षण से कलेक्ट्रेट छतरपुर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण में कार्यालय कलेक्टर की भू-अभिलेख शाखा के 27 कर्मचारी सौरभ आदिवासी, जयप्रकाश शुक्ला, गोविंद प्रसाद गुप्ता, अनिल खरे, रामअनन्दे सिंह, श्रीमती पूजा पाठक, नीरज पटेरिया आदि सहित पटवारीगण अंजनी पटेल, अनिल रूसिया, अभिषेक त्रिपाठी अनुपस्थित पाए गए।

कलेक्टर कार्यालय के 42, कार्यालय सहायक जिला आबकारी के 13, जिला पेंशन कार्यालय के 16, जिला कोषालय अधिकारी सहित 21, आदिम जाति कल्याण के 8, कार्यालय भू-प्रबंधन के 5 अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को तय दिवस में जवाब देने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

विदित हो की जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों के जी-20 समिट में व्यस्त होने का अनाधिकृत लाभ इन कर्मचारियों द्वारा उठाया गया और वह लापरवाह होकर नियत समय 10 बजे कार्यालय में उपस्थित नहीं हुये। कलेक्टर ने कर्मचारियों के इस आचरण से सिविल सेवा आचरण नियम के तहत गंभीर लापरवाही मानते हुये सभी अनुपस्थित पाये गये अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी और बड़ी कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *