September 24, 2024

नकली जेवर गिरवी रख कारोबारियों के 20 करोड़ ले भागे ठग

0

इंदौर

 इंदौर में करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। छत्रीपुरा थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की है। रिपोर्ट में 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का उल्लेख है, जबकि ठगी करीब 20 करोड़ रुपयों की है। आरोपितों ने शातिराना ढंग से ठगी को अंजाम दिया है। सोने की परत चढ़े आभूषण गिरवी रख कर रुपये बटोरे थे।

एसआइ नीलमणि ठाकुर के मुताबिक, माणिकबाग कालोनी निवासी गौरव पुत्र प्रकाश पंड्या की रिपोर्ट पर आरोपित जितेंद्र कुमार जैन, अशोक कासलीवाल उर्फ छुट्टन निवासी लोहारदा कांटाफोड़ देवास और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। गौरव ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में जितेंद्र के समधी के भाई अशोक से संपर्क हुआ था। जितेंद्र उनका परिचित है और उसका गौरव की होटल पर आना-जाना लगा रहता था। आरोपित मनी लैंडिंग का काम करते हैं।

ब्याज के लालच में दिए रुपये

आरोपितों ने गौरव और उनके पिता प्रकाश पंड्या को स्कीम बताई कि वे रुपये बाजार में निवेश करवाकर ब्याज दिलवा सकते हैं। आरोपितों ने यह भी कहा कि बदले में सोने के आभूषण गिरवी रखे जाएंगे। आरोपित ने शुरुआत 2019 में आठ लाख रुपये से की। बाकायदा लिखा-पढ़ी की और आठ लाख रुपये कीमती आभूषण (नकली) गिरवी रखकर रुपये ले लिए। शुरुआत में ब्याज समय पर देता गया और लोग विश्वास करते गए। पंड्या से जुड़े करीब 40 अन्य लोग भी ब्याज के लालच में आकर आरोपितों को लाखों रुपये देने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *