महाराष्ट्र के अहमदनगर में शुगर मिल में लगी भीषण आग, दमकल ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के अहमदनगर में शनिवार को एक शुगर मिल में भीषण आग लग गई। रिपोर्ट के मुताबिक, मिल के अंदर 70 से 80 लोगों के फंस गए थे। हालांकि, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान 2 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। यह हादसा शेवगांव स्थित गंगमाई शुगर मिल की डिस्टिलरी यूनिट में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कारखाने में इथेनॉल टैंक में विस्फोट के बाद आग लगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेवगांव में गंगामाई चीनी कारखाने की एक यूनिट में शाम 7:30 बजे आग लगी और उसे बुझाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि दमकल और पुलिस कर्मियों ने कारखाने से कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
अहमदाबाद में 3 दुकानों में लगी आग, बालक घायल
वहीं, गुजरात में अहमदाबाद शहर के मिर्जापुर इलाके में शनिवार को तीन दुकानों में आग लग गई जिसमें एक बालक घायल हो गया। अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि तीन ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकानों में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचते उससे पहले दुकानों के ऊपर मकानों में रह रहे लोग आग के कारण सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे। तभी एक बालक घायल हो गया और एक महिला को सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिससे दोनों को 108 से अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी सेवा 108 के कर्मी ने बताया कि इस दौरान मकान से नीचे उतरते हुए बालक हर्ष (6) घायल हो गया। एक महिला हेमांशीबेन (20) को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। दोनों को उन्होंने अस्पताल पहुंचाया।