EVM में दर्ज होगा 550 से ज्यादा उम्मीदवारों का भाग्य, 118 सीटों पर वोटिंग जारी
मेघालय
पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज शुरु है। लोकतंत्र के इस पर्व के लिए मंच सज चुका है। सोमवार 27 फरवरी को दोनों राज्यों के मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत EVM में तय होगी। दोनों राज्यों को मिलाकर कुल 118 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है। मेघालय में 59 और नगालैंड में भी 59 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. दोनों राज्यों को मिलाकर 550 से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मेघालय, नगालैंड और एक और राज्य त्रिपुरा के लिए मतगणना 2 मार्च को होगी। पीएम मोदी ने युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह किया।
नागालैंड चुनाव: सीमाएं सील, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। बाहर से विधानसभा क्षेत्रों में आने वालों को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है।
मेघालय में चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
चुनाव लड़ने वाले दलों के भाग्य का फैसला आज 59 मतदान क्षेत्रों में 21 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य भर में कुल 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान किए जा रहे हैं।